सीजी – गर्ल्स वॉशरूम में Hidden Camera, कोई आपको भी तो चोरी -छिपे देख नहीं रहा, शिकार होने से ऐसे बचें #INA

Hidden Camera: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिलने का मामला गर्माया हुआ है. मामले में विरोध में प्रदर्शन भी हो रहे हैं.आरोप है कि कैमरे के जरिए कुछ वीडियो रिकॉर्ड करके उसे बेच दिए गए. ऐसे में सभी लड़कियों की सुरक्षा खतरे में है. होटल के साथ-साथ ट्रायल रूम, पब्लिक वाशरूम्स में भी हिडन कैमरा हो सकता है. ऐसे में यह कन्फर्म कर लेना चाहिए कि कोई आपको चोरी -छिपे देख तो नहीं रहा है. यह हिडन कैमरा हमारे कई सारे निजी पलों को कैद करता है जिससे हमारी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. तो आखिर इन हिडन कैमरा से कैसे बचें और कैसे पता लगाएं कि किसी के रूम में हिडन कैमरा लगा है? तो आइए जानते हैं इन कैमरों को ढूंढने के तरीकों के बारे में

फिजिकल इंस्पेक्शन है जरूरी

किसी भी जगह कपड़े चेंज करते समय सबसे पहले फिजिकल इंस्पेक्शन कर लें यानी हर उस सामान को अच्छे से चेक कर लें, जिसमें कैमरा लगाने की गुंजाइश होती है. साथ ही जिस सामान पर डाउट उसे ढक दें. अगर आप होटल में हैं तो  कमरे में जाते ही सेटअप बॉक्स, करनेट पाइप, नाइट लैंप, रोशनदान, गेट हैंडल, फ्लावर पॉट, टेबल पर रखे सामान, घड़ी, स्मोक डिटेक्टर, एसी पवार एडेप्टर, अलार्म सेंसर, टेलीफोन को चेक कर लें. कई बार कमरों और बाथरूम में भी स्मोक डिटेकटर के साथ कैमरे छिपे होते हैं. बाथरूम में ज्यादा ध्यान से चेक करें, जिसमें कांच, टूथब्रश होल्डर, खिड़की, नल आदि को चेक करें.

फ्लैश लाइट का करें इस्तेमाल

जब भी आप किसी कांच पर फ्लैश लाइट मारते हैं अधिकांश कैमरा लेंस यहां तक की सबसे छोटे वाले भी लाइट रिफ्लेक्ट करते हैं. तो अगर कहीं हिडन कैमरा है तो वाजिब है कि वह भी लाइट रिफ्लेक्ट करेगा. मगर आप इसे पता कैसे लगाएं? इसके लिए सबसे पहले आप अपने कमरे की बत्तियों को बुझा दें. अब आप अपने स्मार्टफोन के फ्लैशलाइट को जलाए और पूरे रूम को स्कैन करें. अगर आपको कहीं कोई रिफ्लेक्शन दिखता है तो यह मुमकिन है कि उस कमरे में एक हिडन कैमरा हो सकता है.

स्पाई कैमरा डिवाइस का यूज करें

अगर अक्सर आपका बाहर आना-जाना रहता है तो आप अपने कमरे में छुपे हुए हिडन कैमरे को खोजने के लिए एक प्रोफेशनल स्पाई कैमरा डिवाइस को खुद से खरीद सकते हैं.  आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले वेबसाइट से ऑनलाइन RF सिग्नल डिटेक्टर खरीद सकते हैं. सबसे पहले बग डिटेक्टर से कमरे को निरीक्षण करें अगर कहीं कैमरा या कोई गैजेट होगा तो यह आपको बता देगा. यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है जो अक्सर ट्रैवल करते हैं.

किसी भी संदिग्ध उपकरण को ढक दें

यदि आप कहीं कपड़े चेंज कर रहे हैं और आपको कुछ भी संदिग्ध उपकरण दिखता है तो उसे ढक दें.आप यह नहीं जानते हैं कि वह किस लिए हैं और उनका उपयोग क्या है तो आज सबसे अच्छी बात यह है कि आप उस डिवाइस को अनप्लग करें और एक तौलिए या किसी कपड़े से ढक दें. अगर यह डिवाइस देखने में छोटा है तो आप इसे कमरे में मौजूद किसी भी दराज में रख सकते हैं.

एप्लिकेशन डाउनलोड करके चेक करें 

आप Spy Camera ढूंढने के लिए एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बस इसे आपको अपने फोन में डाउनलोड करना. ये रिकॉर्डिंग उपकरण द्वारा उपयोग की जाने वाली फ्रीक्वेंसी को स्कैन करता है. Detectify और Radarbot कुछ ऐसे एप्लीकेशन साइन जिन्हें आप अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. यह आपके आसपास छिपे हुए कैमरों को ढूंढने में मदद कर सकता है और यह पूरी तरह नि:शुल्क है.

लाइट बंद करके देखें

ये सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आपको सबसे पहले सभी लाइट बंद दें और कोशिश करें कि पूरी तरह से अंधेरा हो. उसके बाद अपने फोन का कैमरा चालू कर लें. दरअसल, सामान्य आंख से हम कैमरे को नहीं पहचान पाते हैं, लेकिन कैमरे में देखने पर आपको उसके कांच की लाइट से पता चल जाता है. इसके बाद जहां-जहां शक है, वहां कैमरे से हिडन कैमरा खोज लें. माना जाता है कि इससे कैमरे को पकड़ा जा सकता है.

ब्लूटूथ या वाइफाई 

Hidden Camera को ढूंढने के लिए आजकल जो भी कैमरे होते हैं, उनमें ब्लूटूथ या वाईफाई होता है. इसलिए आप ब्लूटूथ या वाईफाई ऑन करके भी चेक कर सकते हैं, अगर आपको कुछ गड़बड़ लगता है तो आप सतर्क हो सकते हैं. इसके अलावा किसी को फोन करें और आवाज चेक करें… क्योंकि कई बार कोई डिवाइस होने पर एक अलग सी आवाज आने लगती है, जिससे भी आप कैमरे के बारे में पता कर सकते हैं.

मिरर ट्रिक

Hidden Camera पहचानने के लिए आप मिरर ट्रिक की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी आंखों के सामने क्रेडिट कार्ड या कोई छोटी वस्तु रखें और दर्पण पर टॉर्च चमकाएं. यह देखने के लिए कि क्या वह कोई और मिरर है अपने सिर और वस्तु को कमरे के चारों ओर घुमाएं. छिपे हुए कैमरे अक्सर दो-तरफा दर्पणों के पीछे या उन वस्तुओं के अंदर स्थित होते हैं जिनमें परावर्तक सतहें होती हैं. इसलिए यह विधि उन्हें खोजने में मदद कर सकती है. आप फिंगर को मिरर पर लगाए अगर आपको फिंगर के बीच में गैप न दिखे तो सतर्क हो जाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मोबाइल के ट्रांसपेरेंट कवर पर लगा दाग मिनटों में होगा साफ, फॉलो करें ये ट्रिक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button