सीजी- Pola Mahotsav: मड़ियापार गांव में पोला महोत्सव का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे सीएम विष्णुदेव साय – INA
धमधा ब्लॉक के मड़ियापार गांव में पोला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रमुख रूप से उपस्थित हुऐ। यहां उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बैल दौड़ का शुभारंभ किया और पोला त्यौहार की उपस्थितजनों को बधाई दी।
मड़ियापार में बैल दौड़ के 61वे वर्ष के इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपने बीच पाकर गांव के लोग बेहद उत्साहित थे। मुख्यमंत्री ने मडियापार के कार्यक्रम स्थित के पास मंदिर में नंदी महाराज की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बैल दौड़ का शुभारंभ किया। इसके बाद आयोजन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
ग्राम मड़ियापार में पोला त्यौहार के अवसर पर बैल दौड़ का आयोजन पिछले कई दशकों से होता आ रहा है। जिसे देखने और उसका लुत्फ उठाने के लिए आसपास के हजारों लोग शामिल हुए। इस वर्ष भी तीन दिवसीय पोला महोत्सव के साथ बैल दौड़ बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोला महोत्सव की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पोला त्यौहार के मौके पर मड़ियापार पहली बार पोला त्यौहार पर आने का अवसर मिला है और मड़ियापार गांव में बैल दौड़ देखने को मिला। इस तरह का बैल दौड़ को फिल्म या टीवी में देखते थे लेकिन प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला है। वहीं, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के द्वारा सरकार को फेलवर कहने जाने पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग जो सरकार को प्रमाण पत्र दे रहे हैं, ऐसे लोगों को जनता ने 2023 के चुनाव में उखाड़ फेंका है।
2018 में उन्हें मौका दिया गया था, लेकिन जनता ने उन्हें नाकार दिया। जिन्हें जनता ने नकार दिया है, उन्हें सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, बिलासपुर के कोटा में टीका लगाने से दो नवजात बच्चे के मौत के मामले में कहा कि इस मामले की जांच होगी जो भी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही या गलती सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।