सीजी- Balrampur Ramnujganj: बिना कार्यपालन अभियंता के चल रहा है पीएचई विभाग, 1500 करोड़ से अधिक के चल रहे कार्य – INA
बलरामपुर रामनुजगंज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर के अंतर्गत जिले के 6 विकासखंडों के 636 गांव में करीब 1500 करोड रुपए से अधिक के नल जल योजना के अंतर्गत कार्य हो रहे हैं। राज्य शासन के द्वारा दिसंबर 24 तक नल जल योजना के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बलरामपुर रामानुजगंज जिले में मात्र करीब 40% कार्य ही नल जल योजना का हो पाया है ऐसे में शत प्रतिशत कार्य दिसंबर 2024 तक कैसे होगा जबकि बीते 3 महीने में तीन कार्यपालन अभियंता बदल चुके हैं वहीं वर्तमान में कार्यालय कार्यपालन अभियंता विहीन है। ऐसे में कार्य समय सीमा में पूर्णता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर, कुसमी शंकरगढ़,वाड्रफनगर, बलरामपुर, राजपुर के 636 गांव में करीब 1500 करोड रुपए से अधिक के कार्य हो रहे हैं। 30 जून 2024 को तात्कालिक कार्यपालन अभियंता आदित्य प्रताप सिंह को हटा दिया गया था जिसके बाद यहां सतीश सिन्हा ने कार्यपालन अभियंता का प्रभार ग्रहण किया था जिनके द्वारा करीब एक माह तक कार्य किया गया और हटा दिए गय उनके स्थान पर विप्लव धृतलहरे को कार्यपालन अभियंता का प्रभार दिया गया।
यह भी करीब एक माह कार्य किए जिन्हें हटा दिया गया उनके स्थान अभी तक दूसरे कार्यपालन अभियंता के द्वारा पदभार ग्रहण नहीं किया गया है ऐसे में जिले के महत्वपूर्ण विभागों में एक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिसे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नल जल योजना को समय सीमा में पूर्ण करना है परंतु यह समय सीमा पर पूर्ण होता नहीं दिख रहा है। राज्य शासन के द्वारा सहायक अभियंता पंकज जैन को प्रभारी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बलराम के लिए 16 अगस्त को आदेश जारी किया है परंतु अब तक उनके द्वारा पदभार ग्रहण नहीं किया गया है।
पांच माह से ठेकेदारों का नहीं हुआ भुगतान
तात्कालिक कार्यपालन अभियंता आदित्य प्रताप सिंह के जाने के बाद दो माह में दो कार्यपालन अभियंता बदल गए वही ठेकेदारों का भी भुगतान करीब 5 माह से नहीं हो पाया है जिससे नल जल योजना की गति अत्यंत मंथरा हो गई है ठेकेदारों के द्वारा भुगतान की मांग शासन से की जार रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यपालन अभियंता के स्थाई रूप से कार्य नहीं करने के कारण लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बलरामपुर के अंतर्गत सब डिवीजन वाड्रफनगर, बलरामपुर,रामानुजगंज एवं कुसमी है जिले में 1500 करोड़ से अधिक के कार्य चल रहे हैं ऐसे में कार्यपालन अभियंता के नहीं रहने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं।