सीजी – वाराणसी में में बन रहा पूर्वांचल का पहला निजी ट्रांसमिशन उपकेंद्र, बेची जाएगी बिजली #INA
पूर्वांचल का पहला निजी ट्रांसमिशन उपकेंद्र संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में बन रहा है. यह 220 केवी जीआइ बेस्ड उपकेंद्र होगा और प्रदेश में तीन और निजी जीआई बेस्ड उपकेंद्र बनाए जा रहे हैं. इससे शहर का लोड भी कम होगा और गर्मियों में बिजली की ट्रिपिंग नहीं होगी. पूर्वांचल का पहला निजी ट्रांसमिशन उपकेंद्र संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में बन रहा है. यह पूर्वांचल का पहला 220 केवी जीआइ बेस्ड उपकेंद्र भी है. यह निजी उपकेंद्र मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी बना रही है.
निजीकरण की ओर ले जाने का यह कदम
इसको निजीकरण की ओर ले जाने का यह कदम बताया जा रहा है.ये उपकेंद्र डेढ़ साल में बन जाएंगे, ये अपने-अपने इलाके के विद्युत उपकेंद्रों में बिजली बेचेंगे. कंपनी इसके लिए विभाग को मात्र प्रति यूनिट 19 पैसे ही लाइन चार्ज के रूप में देगी. यह उपकेंद्र टैरिक बेस्ड कंपटिटिव बिडिंग (टीबीसीबी) तय होगा, जो दूसरे वितरण उपकेंद्रों को बिजली बेचेगा. अभी तक वितरण उपकेंद्र सरकारी विद्युत पारेषण उपकेंद्र से बिजली लेते हैं.
संपूर्णानंद संस्कृत विवि परिसर में बन रहे पारेषण उपकेंद्र को 132 केवी उपकेंद्र सारनाथ व गजोखर से जोड़ने की तैयारी है. फिलहाल सारनाथ व गखोजर में जौनपुर व 400 केवी उपकेंद्र सारनाथ से आपूर्ति आती है. संपूर्णानंद विवि में इस उपकेंद्र के बन जाने से सारनाथ व जौनपुर का भार कम होगा.साथ ही 220 केवी पारेषण उपकेंद्र भेलूपुर को भी राहत मिलेगी. कारण कि इस नए उपकेंद्र से शहर के 33 केवी के पांच बिजली घर चौकाघाट, काशी विद्यापीठ, नगर निगम, सांस्कृतिक संकुल, पांडेयपुर व भेलवरिया जुड़ेंगे. इससे कैंट, भेलपूर व अन्य उपकेंद्रों का भी भार कम होगा.बिजली विभाग 35 साल की लीज पर निजी कंपनी को इसे देगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.