सीजी- महिलाएं सावधान!: महिलाओं को सिलाई मशीन दिलवाने और रोजगार के नाम पर खाता खुलवाकर ठगी, ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश – INA

छत्तीसगढ़ में महिलाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग रोजगार दिलाने के नाम पर पहले महिलाओं के नाम पर खाता खुलवाएं, इसके बाद लाखों रुपये का लेन-देन किया गया। दरअसल, कॉलोनी की महिलाओं को घर बैठे सिलाई मशीन, आचार पैकिंग जैसे कई काम की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद रोजगार का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए महिलाओं से फॉर्म भरवाए। साथ ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर 100-100 रुपये लिया गया। पूरा मामला पुराना बस्ती थाना क्षेत्र का है।

ठग ने महिलाओं को उनके नाम पर खाता खोलवाकर पास बुक, एटीएम जैसे सभी दस्तावेज अपने पास रख लिए। इसके बाद उन खातों से पैसों का लेनदेन किया गया। इस मामले को लेकर ठगी का अहसास होने पर महिलाओं से थाना पहुंचकर शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शोभा ठाकुर नाम की महिला उनकी कॉलोनी में आई और खुद को नारी शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताई। 

उन्होंने बताया कि शोभा ठाकुर नाम की महिला कॉलोनी की सभी महिलाओं को घर बैठे सिलाई मशीन, आचार पैकिंग जैसे कई काम सिखाएगी। इसके बाद ट्रेनिंग पूरा होने पर रोजगार भी दिया जाएगा। इसे लेकर पहले फॉर्म भरवाए और 100-100 रुपये लिए। फिर बाद में सिम कार्ड के नाम पर 250-250 रुपये ले लिए। सभी महिलाओं के खाता खुलवाकर पासबुक, एटीएम और सिम कार्ड खुद अपने पास रख लिया। इसी तरह से फर्जीवाड़ा कर महिलाओं के खाता से लाखों रुपये की लेनदेन की खबर है। 

इस पूरे मामले को लेकर जब अमर उजाला कि टीम ने पुराना बस्ती थाना के टीआई से बात कि तो उन्होंने बताया कि महिलाओं के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया। महिलाओं के नाम पर खाता खोलवाकर उसका गलत इस्तेमाल किया गया है। मामले कि जांच जारी है।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button