सीजी- Chhattisgarh: धमतरी में अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत, एक को सांप ने डसा तो दूसरे की कीटनाशक दवाई से मौत – INA
धमतरी जिले में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की अपने खेत में कीटनाशक दवाई छिड़काव करने के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर सांप काटने के चलते ट्रक चालक की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम भाटागांव के रहने वाले जितेंद्र ध्रुव खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। इस बीच दवाई के संपर्क में आ गया, जिस पर उसे उल्टी होने लगी। हालत खराब होते देख परिजनों ने कुरूद सिविल अस्पताल में दाखिल किया, जहां से रेफर कर धमतरी जिला अस्पताल लाया हालत खराब होने पर मशीह अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, दूसरे मामले में जगदलपुर माल छोड़ने जा रहे ट्रक ड्राइवर की सांप के काटने से मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि भिलाई निवासी वाहन मालिक फंटू सिंह (32) अपने कंडक्टर रमेश तनेजा के साथ जगदलपुर माल छोड़ने निकला हुआ था। दोनों रात होने पर पुरूर के . एचपी पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी खड़ी कर जमीन पर सो गए। सुबह-सुबह ड्राइवर को बेचैनी महसूस हुई, जिससे इलाज के लिए गुरुर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां सर्प दंश का अंदेशा होने और स्थिति गंभीर होने पर धमतरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।