देश – PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, 5 नए खिलाड़ी शामिल, Babar Azam पर चौकाने वाला फैसला #INA

PCB Central Contracts: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 25 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई, 2024 से लागू हुआ. इस कॉन्ट्रैक्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर हैरान करने वाला फैसला लिया गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सबसे अलग रखा गया. 

बाबर-रिजवान को रखा गया अलग, पांच नए खिलाड़ी भी जुड़े

PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को कुल ‘चार’ कैटेगरी में बांटा है. जिसमें ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ शामिल है. सबसे ऊंची ‘ए’ कैटेगरी में सिर्फ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को रखा गया. इसके अलावा नए जुड़े पांच खिलाड़ियों को ‘डी’ कैटेगरी में शामिल किया गया है. नए खिलाड़ियों में, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया गया है.

वहीं शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और टेस्ट कप्तान शान मसूद जैसे स्टार खिलाड़ियों को ‘बी’ कैटेगरी में रखा गया. इसके अलावा कुछ स्टार खिलाड़ी ‘सी’ कैटेगरी का हिस्सा बनाया गया है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और कैटेगरी

‘ए’ कैटेगरी (2 खिलाड़ी)- बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान. 

‘बी’ कैटेगरी (3 खिलाड़ी)- नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद.

‘सी’ कैटेगरी (9 खिलाड़ी)- अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान. 

डी कैटेगरी (11 खिलाड़ी)- आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button