देश – IND vs PAK: हाईवोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच के लिए हो जाइए तैयार, 6 अक्टूबर को होगा महामुकाबला #INA
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच अलग ही स्तर का उत्साह देखने को मिलता है. अब 6 अक्टूबर को भारत की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अंतर्गत खेला जाएगा.
6 अक्टूबर को खेला जाएगा मैच
3 अक्टूबर से महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है. यूएई की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया के शेड्यूल पर गौर करें, तो भारत अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के साथ 3 अक्टूबर को खेलेगी.
यूएई में खेला जाएगा टूर्नामेंट
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था. लेकिन, कई खिलाड़ियों द्वारा सुरक्षा संबंधी चिंता जताने के बाद फैसला लिया गया और इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. अब टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे.
इन दोनों जगहों पर कुल 23 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के ग्रुप समान रहेंगे जिसमें ग्रुप ए में गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं. टूर्नामेंट में हर टीम 4 ग्रुप मैच खेलेगी.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम: आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने शेयर किया ऐसा वीडियो, देखकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 साल बाद पहली बार हुआ है ऐसा
ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की बदहाली पर अफगानिस्तान बोर्ड का आया बयान, बोले- BCCI ने हमें…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.