सीजी- Gariaband: कांग्रेस बोली- विष्णु भोग के लिए वसूला जा रहा है 50 रुपये प्रति बोरा सीमेंट का अतिरिक्त दाम – INA

प्रदेश के प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल और गरियाबंद जिला प्रभारी सकलेन कामदार ने राजिम रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट मिली हुई है विष्णु भोग के लिए वसूला जा रहा है 50 रु प्रति बोरा सीमेंट का अतिरिक्त दाम। शुक्ल ने कहा कि अचानक 260 रुपए से बढ़कर 310 रु प्रति बोरा दाम कर दिया है इसके अलावा रेत के अवैध कारोबारी ने भ्रष्टाचार कर अपने अवैध रेत के खनन को बढ़ा रहे हैं। इससे रियल एस्टेट में भी महंगाई की मार पड़ रही है।

अमितेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा से जनता त्रस्त है महंगाई हर तरफ बढ़ रही है रेट माफिया पर अंकुश नहीं लग पा रहा है रोजगार पैदा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम में भी लगातार वृद्धि हो रही है बिजली का बिल दोगुना हो गया है किसी भी तरह महंगाई पर लगाम नहीं लगाया तो उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी को करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महंगाई की बात केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि उनके ही पार्टी के विधायक और सांसद भी इस बारे में बोल रहे हैं महंगा ही नहीं बल्कि लॉ इन ऑर्डर भी नहीं संभाल पा रहे हैं गरियाबंद जिला प्रभारी सकलेन कामदार ने कहा कि 9 महीने में लॉ इन ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो गया है जहां देखो चाकू बाजी लूट बलात्कार जैसी घटना हो रही है सरकार पूरी तरह नाकाम हो गए हैं, इस मुद्दे को लेकर जनता के पास हम जा रहे हैं क्योंकि सीमेंट के दाम में 50 रु की वृद्धि खुली लूट है।

प्रेस वार्ता के दौरान अमितेश शुक्ल ने कहा कि सीमेंट की कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमिशन खोरी और मुनाफाखोरी का प्रमाण है। सीमेंट उत्पादन के लिए तमाम कच्चा माल लाइमस्टोन हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, बिजली हमारी और हमें ही महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है यहां हर माह लगभग 30 लाख तन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है पहले केंद्र की मोदी सरकार 28% का भारी भरकम जीएसटी लगाया अब साय सरकार के संरक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोतरी जनता के साथ अन्याय है। 

शुक्ला ने कहा कि हर सर पर छत का वादा करके सरकार में आई भारतीय जनता पार्टी के शासन में भवन निर्माण की सामग्रियों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है रेत के दाम पिछले 9 महीने में 4 गुना बढ़ गए हैं स्टील की कीमतें दुगनी हो गई है और अब सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी कर गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों के अपने घर के सपने को चोट कर रही है।

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और बिलासपुर जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने  सरकार को घेरा

सीमेंट के दाम को लेकर एक बार फिर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने सीमेंट के बढ़े हुए दाम को लेकर आंदोलन का एलान किया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और बिलासपुर जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने बिलासपुर में प्रेस कान्फ्रेस कर सीमेंट के बढ़े हुए कीमत को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट मिल गई है। सीमेंट में प्रति बोरा पचास रुपये अतिरिक्त वसूला जा रहा है। सीमेंट का कीमत 260 से बढ़कर 310 रुपये प्रति बोरा कर दिया गया है। 

सीमेंट के कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमिशनखोरी और मुनाफाखोरी का बड़ा प्रमाण है। विष्णु और चौधरी टैक्स के रूप में इसे जनता से वसूला जा रहा है। सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य होने के बावजूद यही के लोगों को सीमेंट पर अतिरिक्त कीमत देना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि साय सरकार में सीमेंट, रेत, गिट्टी सब महंगा हो गया है। जिसका सीधा असर भवन निर्माण पर पड़ रहा है।

उन्होंने भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सीमेंट, स्टील, रेत के दाम नियंत्रित थे। लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में दाम बेलगाम हो गए हैं। . उन्होंने बताया कि, कांग्रेस इसके विरोध में गुरुवार को प्रदेशभर में जिला स्तर पर धरना आंदोलन कर प्रदर्शन करेगी और सरकार की जनविरोधी नीति को उजागर करेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button