देश – Virat Kohli: विराट कोहली 58 रन बनाते ही हासिल करेंगे अनोखी उपलब्धि, तेंदुलकर भी नहीं आसपास #INA
Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से सीरीज शुरु हो रही है. दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में विराट कोहली पर फैंस की नजरें होंगी. कोहली इस सीरीज के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं जो आजतक कभी किसी भी बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया है.
सिर्फ बनाने होंगे 58 रन
विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी 20 मिलाकर 591 पारियों में कुल 26,942 रन बना चुके हैं. अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज में 58 रन और बना लेते हैं, जो कि वे बना लेंगे, तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 27,000 रन पूरे करने वाले हो जाएंगे. अगर वे अगली 8 पारियों के अंदर 58 रन बना लेते हैं तो 600 पारियो के अंदर 27,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने टेस्ट, वनडे और 1 टी 20 मिलाकर 623 पारियों में 27,000 रन पूरे किए थे.
इन बल्लेबाजों के नाम है उपलब्धि
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट से पहले 27,000 रन बनाने का कारनामा सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोटिंग कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने 782 पारियों में 100 शतक लगाते हुए 34357, कुमार संगाकारा ने 63 शतक लगाते हुए 666 पारियों में 28,016 और रिकी पोंटिंग ने 668 पारियों में 71 शतक लगाते हुए 27,483 रन बनाए हैं.
विराट के करियर पर नजर
विराट ने टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के चैपियन बनने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वे 125 टी 20 की 117 पारियों में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4188 रन बना चुके हैं. वहीं 113 टेस्ट की 191 पारियों में 29 शतक लगाते हुए 8848 और 295 वनडे की 283 पारियों में 13906 रन बना चुके हैं. वनडे में विराट 50 शतक लगा चुके हैं और ये आंकड़ा किसी भी दूसरे बल्लेबाज से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- ENG vs AUS: गेंद कहीं बल्ला कहीं, ऐसे कौन खेलता है, छक्का लगाने वाली गेंद पर बोल्ड हुआ खिलाड़ी, Video
ये भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास का इकलौता बल्लेबाज, टेस्ट में तिहरा, वनडे में दोहरा और टी 20 में शतक लगाने का है रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Travis Head: ट्रेविस हेड ने सैम करन को ऐसा कूटा है कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे, देखें Video
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.