सीजी- Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ को मिलने वाली है दूसरी वंदे भारत ट्रेन, 15 सितंबर को दुर्ग से होगी रवाना – INA
छत्तीसगढ़ में जल्द ही दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए वंदे भारत ट्रेन दुर्ग पहुंच चुकी है। यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम तक चलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दुर्ग स्टेशन के वॉशिंग यार्ड में वंदे भारत ट्रेन सुरिक्षत खड़ी की गई है। इस ट्रेन में 16 कोच हैं। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। इस ट्रेन के सभी सीट में कंप्यूटर और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ कोच में एक कंबाइन टेबल की भी सुविधा दी गई है। यह वंदे भारत ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम सिर्फ आठ घंटे या इससे कम समय में तय करेगी।
इस ट्रेन को सिर्फ आठ स्टॉपेज दिया गया है। इस वंदे भारत ट्रेन को मद्रास (चेन्नई) से परीक्षण करके दुर्ग भेज गया है। ट्रेन के साथ कुछ पार्ट्स भी भेजे गए हैं, जो दूसरे ट्रेनों से अलग हैं, ताकि यात्रा के दौरान खराबी आने पर तत्काल सुधार किया जा सके। रेलवे बिलासपुर से नागपुर तक वंदे भारत संचालित कर रही है। यह ट्रेन छग के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी।
रेलवे की तरफ से अभी वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए किसी प्रकार की ऑफीशियली शेड्यूल जारी नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी इस ट्रेन का शेड्यूल आते ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इससे पहले इस वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल होगा, जो दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच होगा।