सीजी- 'बताया तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा': पीटीआई ने काम करने के लिए बालिका को घर बुलाकर की छेड़छाड़, धमकी देकर छोड़ा – INA

दंतेवाड़ा जिले के जावंगा एजुकेशन सिटी में प्रधानमंत्री ने आकर यहां के बच्चों से बात करने के साथ ही बच्चों के साथ कुछ पल व्यतीत किए थे। वहीं, जावंगा एजुकेशन सिटी में पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) पर नाबालिग से छेड़छाड़ किये जाने की बात सामने आई है। घटना का सूचना नाबालिग के अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में पीटीआई को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

नाबालिग ने अपने परिजनों को बताया कि आरोपी पीटीआई टीचर ने अपने पद का फायदा उठाते हुए घर में काम करने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसके साथ छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने बताया कि पीटीआई की हरकत देख जब वह रोने लगी तो आरोपी पीटीआई ने उसे छोड़ दिया। उसने छात्रा को किसी से भी इस बात को नहीं बताने की बात कहते हुए भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी। 

टीचर की इस हरकत से छात्रा बुरी तरह से डर गई, जिसके बाद वह छुट्टी लेकर अपने घर चली गई। मंगलवार को परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पीटीआई टीचर के खिलाफ एट्रोसिटी (अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बुधवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। एडिशनल एसपी आर के बर्मन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button