सीजी- छत्तीसगढ़ में बना नया सिस्टम: दो दिन ब्रेक के बाद फिर बरसेंगे बादल, उत्तर-मध्य भागों में झमाझम बारिश के आसार – INA
छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक बारिश पर ब्रेक लग गया था। अब फिर से एक नए सिस्टम बना रहा है, जिससे प्रदेश भर में बारिश की गविविधि और तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आगामी 14 सितंबर से छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य भागों में झमाझम बारिश के आसार हैं। हालांकि इस बीच प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की मध्य बारिश हो सकती है। वहीं आगामी दिनों में दिनों में मानसूनी तंत्र एक्टिव हो जायेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 14 सितंबर से उत्तर और मध्य दक्षिण में बारिश और वज्रपात की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में नया सिस्टम बनने से मानसून की गतिविधि में तेजी आ सकती है। इससे उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के मानसून के सक्रिय रहने के साथ ही अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
आज भी प्रदेश में बारिश पर ब्रेक लगा रहेगा। हालांकि इस बीच हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही धूप है। इससे उमस भी है। वहीं आज शाम के समय में बौछारें पड़ सकती है। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर नया सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं। गुरुवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। सर्वाधिक बारिश गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दर्ज की गई है।