देश – Beautiful Railway Stations: ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, जिसकी खूबसूरती और वास्तुशिल्प आपके उड़ा देंगे होश! #INA

Beautiful Railway Stations: हमारे देश भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन जो अपनी खूबसूरत के लिए जाने जाते हैं. जिसकी खबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं जो अपनी बनावट और वास्तुशिल्प के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. आइए जानते हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन यूनेस्को के विश्व विरासत में शामिल है. इस रेलवे स्टेशन की अद्भूत संरचना देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. यह रेलवे स्टेशन खूबसूरती से लोगों को अपनी तरफ खींचता है.

चार बाग रेलवे स्टेशन

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित चार बाग रेलवे स्टेशन ब्रिटेन के समय बनी भव्य इमारत है. यह की साइड से छोटी दिखती है, लेकिन अंदर से बेहद सुंदर है. इस रेलवे स्टेशन की वास्तुकला मुगल और राजपूत शैली की है. यह स्टेशन देखने में किसी राज पैलेस से कम नहीं लगता है. जिसकी खबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लिए लोग आते हैं,

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

भारत राज्य के चेन्नई में स्थित चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को भारत का ‘ग्रैंड रेलवे स्टेशन’ के नाम से भी जाना जाता है. यह रेलवे स्टेशन इतना सुंदर है कि इसे दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है.चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का डिजाइन वास्तुकार हेनरी इरविन द्वारा किया गया. जिसकी खबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं,

दूधसागर रेलवे स्टेशन

दूधसागर रेलवे स्टेशन दक्षिण गोवा में बना एक छोटा रेलवे स्टेशन है, जिसमें प्राकृतिक सुंदरता लोगों के मन को मोह लेती है. गोवा आने वाले हर पर्यटक को एक बार इस रेलवे स्टेशन का दौरा जरूर करना चाहिए. मानसून के मौसम में यहां से गुजरते समय जो नजारा दिखता हैं, वो बेहद खूबसूरत होता है.

हुगली नदी के तट पर बना रेलवे स्टेशन

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुगली नदी के तट पर बना यह रेलवे स्टेशन भारत का सबसे पुराना और फेमस रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन दुनिया का सबसे कनेक्टेड रेलवे स्टेशन है. जहां शाम के समय इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है

त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन

त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन, यह केरल का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन यात्री आवाजाही और राजस्व और दक्षिणी रेलवे में एक महत्वपूर्ण रेल हब के रूप में केरल का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. इसकी खूबसूरती एयरपोर्ट से कम नहीं है.

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button