सीजी- लोहारडीह मामला: कांग्रेस नेता दीपक बैज बोले- कवर्धा पूरी तरह से मणिपुर बन गया, घर जलाए जा रहे..हत्याएं हो रहीं – INA

कबीरधाम जिले के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह घटनास्थल से लौटने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने डिप्टी सीएम गृहमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के गृह जिले में हुई घटना पर गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज नने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है। आने वाले 21 सितंबर शनिवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया जाएगा। लोहारीडीह मामले के घटना की जांच हाईकोर्ट की सिटिंग जज से कराई जाए। मृतक कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग, जंगल रेंगाखार थाना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग की। 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कवर्धा जल रहा है। लगातार यहां पर हत्याएं हो रही हैं। कहीं फांसी लगाई जा रही हैं तो कहीं किसी के घर जलाए जा रहे हैं। पुलिस की अभिरक्षा में मौत हो रही है। कवर्धा पूरी तरह से मणिपुर बन गया है, इसीलिए गांव में जाने की आवश्यकता पड़ी। गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।


Credit By Amar Ujala

Back to top button