सीजी- CG: केशकाल घाट की जर्जर स्थिति पर कांग्रेस करेगी आंदोलन, 24 सितंबर को धरना प्रदर्शन – INA
केशकाल घाट की खराब स्थिति और इससे आम जनता को हो रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी अब आंदोलन की तैयारी में है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 19 सितंबर को टाटामारी में कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में घाट की जर्जर स्थिति और बस्तर की लाइफलाइन मानी जाने वाली इस सड़क को लेकर जनआंदोलन की योजना बनाई गई।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 24 सितंबर मंगलवार को एकदिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारी संख्या में हिस्सा लेंगे। इस आंदोलन के माध्यम से सरकार पर सड़क की मरम्मत और सुधार कार्य शीघ्र शुरू करने का दबाव डाला जाएगा।
बैठक में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पीसीसी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, जिलाध्यक्ष झूमुक लाल दीवान सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा कांग्रेस के कई प्रमुख नेता जैसे कैलाश पोयाम, सगीर अहमद कुरैशी, रमिला मरकाम, महेंद्र नेताम और यासीन मेमन भी इस बैठक में मौजूद थे।