सीजी- लोहारीडीह बवाल: आईजी ने की बड़ी कार्रवाई, एक एएसआई, महिला कांस्टेबल सस्पेंड…22 पुलिसकर्मी हुए लाइनहाजिर – INA
कबीरधाम जिले के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह में रविवार को हुई आगजनी व हत्याकांड के आरोपियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने बड़ी कार्रवाई की है। आईजी दीपक कुमार झा ने एक एएसआई और एक महिला आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जंगल रेंगाखार थाना के सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिया है।
आईजी ने कवर्धा में प्रेस कांफ्रेंस ली। उन्होंने घटनाक्रम के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में थाना सिंघनपुरी में पदस्थ एएसआई कुमार मंगलम, पुलिस चौकी बाजार चारभाठा की महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया है।
इसके अलावा क्षेत्र डीएसपी संजय ध्रुव को हटाकर उनके जगह में कृष्ण कुमार चंद्राकर को भेजा जा रहा है। साथ ही जंगल रेंगाखार थाना प्रभारी टीआई झुमुक लाल शांडिल्य समेत कुल 22 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। आईजी ने पूरे मामले की विशेष जांच किए जाने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान
इधर, लोहारीडीह कांड को लेकर कल शनिवार 21 सितंबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने डिप्टी सीएम गृहमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के गृह जिले में हुए घटना पर गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है। लोहारीडीह मामले के घटना की जांच हाईकोर्ट की सिटिंग जज ने करने, मृतक कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग, जंगल रेंगाखार थाना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ 🔒बंद 🔒बंद 🔒बंद..
21 सितंबर, शनिवार 2024
कवर्धा कांड और निर्मम हत्या के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने की प्रदेशवासियों से बंद का समर्थन करने की अपील@DeepakBaijINC pic.twitter.com/F5k37TQe5b
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 20, 2024
साथ ही पुलिस-प्रशासन और गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कवर्धा जल रहा है। लगातार यहां पर हत्याएं हो रही हैं, कहीं फांसी लगाई जा रही हैं तो कहीं किसी के घर जलाए जा रहे हैं। पुलिस की अभिरक्षा में मौत हो रही है। कवर्धा पूरी तरह से मणिपुर बन गया है, इसीलिए हमें कल गुरुवार को गांव में जाने की आवश्यकता पड़ी। कल गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया था। इसके बाद कल 21 सितंबर शनिवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया गया।