देश – यूपी में सितंबर में ही होने लगा सर्दी का एहसास, कोहरे ने भी दी दस्तक, मौसम विभाग ने कही ये बात #INA

UP News: देश के कई इलाकों में सितंबर में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच राज्य के कई इलाकों में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भी बारिश के बाद कोहरा नजर आया. कोहरे के चलते हल्की ठंड का भी लोगों को एहसास हुआ. शुक्रवार सुबह इटावा की सड़कों पर दिसंबर जनवरी जैसा नजारा देखने को मिला. रात से ही कोहरे की हल्की परत फुहार के रूप में गिरना शुरू हुई और जो सुबह होने तक जारी रही. कोहरा देखकर स्कूली बच्चे भी काफी खुश हुए. 

क्या बोले मौसम विज्ञानी

वहीं मौसम विज्ञानी डीएस चौहान के मुताबिक, समय से पहले कोहरा पड़ जाना इस बात का संकेत है कि मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. इसके साथ ही ये आने वाले दिनों कड़ाके की सर्दी का इशारा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह पांच बजे के आसपास टहलने के लिए घर से निकले और सुबह छह बजे अचानक से कोहरा छा गया. सितंबर में ही कोहरा देखकर लोग हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, जालना में कंटेनर और बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 8 की मौत, 18 घायल

फसलों के लिए फायदेमंद है ये कोहरा

कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि कोहरा किसी भी फसल के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, यह फसलों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सबसे अधिक लाभदायक है. कृषि विभाग के उपनिदेशक आर.एन.सिंह के मुताबिक, कोहरा किसी भी फसल के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होता है,अगर कोहरे की शुरुआत हो गई है तो अब सर्दी भी जल्द आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, जालना में कंटेनर और बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 8 की मौत, 18 घायल

बता दें कि इससे पहले जिले में 18 सितंबर को हुई बरसात के दौरान तीन लोगों की अलग-अलग इलाकों में मौत हो गई. जबकि एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए. दर्जनों कच्चे पक्के मकान गिर गए है. कई दर्जन पेड़ भी धराशायी हो गए. कृषि विभाग के मुताबिक, जनपद में एक दिन में 300 मिमी बरसात हुई. इटावा जिला बरसात के मामले में पहले 80 फीसदी चिह्नित था लेकिन अब जिले को 110 फीसदी वाले जिलों में शुमार किया गया है.

ये भी पढ़ें: AFG vs SA: गुरबाज का शतक, ओमरजाई की तूफानी पारी, अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया विशाल लक्ष्य


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button