देश – Kaviyoor Ponnamma Death: कैंसर ने ली इस साउथ एक्ट्रेस की जान, 700 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम #INA
Kaviyoor Ponnamma Death: मनोरंजन जगत से इन दिनों दिल तोड़ने वाली खबरें सामने आ रही है. मलाइका अरोड़ा और सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता के निधन के बाद अब साउथ सिनेमा से दुखद खबर आई है. मलायालम फिल्म इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस रहीं कवियूर पोन्नम्मा (Kaviyoor Ponnamma Death) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस के निधन के बाद से मलयालम फिल्म जगत में मातम पसर गया है. 79 साल की उम्र में एक्ट्रेस कैंसर से जूझ रही थी, जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार शाम को करीब 5.33 बजे अंतिम सांस ली.
स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही थी एक्ट्रेस
मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस का इस साल मई से कैंसर का इलाज चल रहा था, उन्हें स्टेज 4 कैंसर था. अस्पताल की ओर से बताया गया कि एक्ट्रेस को 3 सितंबर को भर्ती करवाया गया था, लेकिन 19 सितंबर की शाम को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. एक्ट्रेस के निधन से उनका पूरा परिवार, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री शोक मना रही है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा- ‘मैं कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं, जिन्होंने एक मां के रूप में अपनी भूमिकाओं के माध्यम से मलयाली लोगों का दिल जीता’
#WATCH | Kochi, Kerala: Veteran actress Kaviyoor Ponnamma passed away at the age of 79 at a private hospital in Kochi today.
Mortal remains of the veteran actress placed in front of the hospital, for public viewing. Union Minister Suresh Gopi and others pay their last respects. pic.twitter.com/WJ4caPgnMA
— ANI (@ANI) September 20, 2024
700 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
एक्ट्रेस कवियूर पोन्नम्मा ने अपने सात दशक के फिल्मी करियर में करीब 700 से ज्यादा फिल्मों (Kaviyoor Ponnamma 700 Films) काम किया है. जिनमें उन्होंने मुख्य रूप से मां की भूमिकाएं निभाई हैं.उनकी पहली फिल्म 1962 में ‘श्रीराम पट्टाभिषेकम’ थी. उन्हें चार बार राज्य पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें 27 से अधिक मलयालम टेलीविजन शो में भी देखा गया है और एक्टिंग के अलावा उन्होंने फिल्मों में गाने भी गाए है.
ये भी पढ़ें- पति पर हुआ शक तो एक्ट्रेस ने निकलवा लिए कॉल डिटेल, फिर क्या हुआ जानिए…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.