सीजी- Chhattisgarh: नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, सुकमा में एक लाख के इनामी नक्सली समेत दो ने किया सरेंडर – INA

सुकमा जिले में सक्रिय एक इनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों ने सोमवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पित एक नक्सली पर छ0ग0 शासन द्वारा पद के अनुरूप एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02, 50, 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा के आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा है।

मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की नीति से प्रभावित सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने, स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय कुल दो नक्सलियों ने नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से पुलिस के सामने बिना हथियार आत्मसमर्पण किया। इसमें नक्सली सदस्य सोड़ी भीमा पिता सोड़ी देवा, नक्सल संगठन में सक्रिय इनामी नक्सली मुड़ामी हांदा पिता स्व. मुड़ामी जोगा ने आत्मसमर्पण किया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button