देश – मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए देशभर में आंदोलन चलाएगी विश्व हिंदू परिषद #INA

(रिपोर्ट- मणिदीप शर्मा)

विश्व हिंदू परिषद ने तय किया है कि मंदिरों का सरकारी करण नहीं सामाजिक करण होगा, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने बताया कि एक अभियान प्रारंभ कर दिया है सभी प्रदेशों में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे… राज्य सरकारों से हिन्दू अपील करेंगे उनको ज्ञापन देंगे कि आप अपने चंगुल से मंदिरों को मुक्त करें अब बहुत हो चुका है…आप हमारी आस्थाओं की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद ने राज्य सरकारों पर आरोप लगाया है कि मंदिरों की संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है और साथ में मिलावट हो रही है, इसलिए हिंदू समाज इन मंदिरों का संचालन खुद करना चाहता है.

सरकारों को मन्दिर संचालन को छोड़ना पड़ेगा

परिषद ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकारों को मन्दिर संचालन को छोड़ना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट – हाई कोर्ट राज्य सरकारों को बार-बार कह रहा है यह सरकारों का काम नहीं है, आप घोटाले से बाज नहीं आओगे तो हिंदू समाज को आगे बढ़कर कदम उठाना होगा. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बोलते हुए सुरेंद्र जैन ने कहा कि आजाद भारत की सबसे बड़ी कोई लीगल घोटाला है तो वह वक्फ बोर्ड है संविधान की आड़ में यह खिलवाड़ हो रहा है.वक्फ बोर्ड का बस चले तो वह पूरे देश की प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार जता दे इसलिए वर्तमान सरकार जो संशोधन बिल लेकर आई हम उसका स्वागत करते हैं और सभी राज्य सरकार से अपील करते हैं कि इसको पास करवाने में सहयोग करें.

1 इंच जमीन भी वक्फ बोर्ड उनसे छीन नहीं पाएगा

दिल्ली के अंदर कुछ मंदिरों के अंदर इन्होंने कब्जा करना चाहा है, हम उन मंदिरों के प्रबंधकों को आश्वासन देना चाहते हैं कि वह 1 इंच जमीन भी वक्फ बोर्ड उनसे छीन नहीं पाएगा विश्व हिंदू परिषद उनके साथ खड़ा है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button