सीजी- Balrampur Ramanujganj: NSUI ने प्रतीक सिंह को डीयू के छात्र संघ चुनाव में दी बड़ी जिम्मेदारी – INA
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में नगर के वार्ड क्रमांक चार निवासी एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं तेलंगाना एनएसयूआई प्रभारी प्रतीक सिंह उर्फ हैप्पी को महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है। बीते 20 दिनों से लगातार दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रागिनी नायक, कन्हैया कुमार, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं के सतत मार्गदर्शन में दिल्ली नार्थ कैम्पस के महाविद्यालय में एनएसयूआई समर्थित प्रत्याशियों को जीतने के लिए कार्य कर रहे हैं।
प्रतीक सिंह ने बताया कि बीते 20 दिनों से दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में राष्ट्रीय संगठन के निर्देश पर कार्य कर रहा हूं। नॉर्थ कैंपस के दर्जनों कॉलेज में एनएसयूआई समर्थित छात्र संघ के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार की महत्वपूर्ण जवाबदारी संभाल रहा हूं। तेलुगू स्टूडेंट एसोसिएशन एवं पूर्वांचल छात्रों का सम्मेलन भी मेरे नेतृत्व में आयोजित कराया गया। प्रतीक सिंह ने बताया कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रागिनी नायक व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ कार्य करने एवं बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है।
पिछले वर्ष भी किया था कार्य
प्रतीक सिंह के द्वारा पिछले वर्ष भी 39 दिन दिल्ली में रहकर दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में महत्वपूर्ण कार्य किया गया था जिसके लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा सराहना मिली थी। पटना विश्वविद्यालय चुनाव में ऑब्जर्वर भूमिका भी निभा चुके हैं प्रतीक सिंह।