सीजी- अंतर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने तीन पुरुष समेत एक महिला को दबोचा, डेढ़ लाख रुपए का गांजा किया जब्त – INA
राजधानी रायपुर में निजात अभियान के तहत गांजा तस्करी करते तीन पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। शहर में लगातार निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख का गांजा लेकर जा रहे थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक्सप्रेस-वे चुनाभट्ठी रायपुर के पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखे हैं जिसे बेचने के लिए ग्राहक बुलाए हैं। इस दौरान एक महिला और एक पुरुष तस्कर के पास जाकर गांजा की सौदा कर रहे हैं। कि जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची। मुखबिर के बताए हुलिए को चिन्हांकित कर घेरा बनाकर पकड़ा गया।
पुलिस टीम द्वारा उसके पास रखे काला कलर के सफर बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर भूरा कलर के झिल्ली से लिपटा हुआ चार पैकेट गांजा रखा होना पाया गया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से सात किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इसकी कीमत लभभग एक लाख 48 हजार रुपए आंकी गई है। साथ ही 60 हजार के मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- देवराज नाईक 30 साल निवासी कुटेरकोटा थाना एम रामपुर जिला कालाहांडी ओडिशा
- राजेश नाईक 23 साल निवासी कुटेरकोटा थाना एम रामपुर जिला कालाहांडी ओडिशा
- नानू तांडी 50 साल साकिन मोतीलाल नगर पटेल किराना स्टोर्स के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर
- उमा वर्मा 30 साल साकिन ग्राम कठिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर