सीजी- jashpur: बारिश से तबाही, सीएम ने दिए राहत-बचाव के निर्देश, एनडीआरएफ ने नदी में फंसे तीन लोगों का किया रेस्क्यू – INA

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लगातार चार दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की देखरेख में राहत दल सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। कुनकुरी की ईब नदी में फंसे तीन चरवाहों व मवेशियों को नगर सेना के जवानों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। जशपुर में नदी-नालों के उफान के कारण पुल-पुलियों पर पानी बह रहा है, जिससे कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। प्रशासन ने ऐसे सभी स्थानों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे इन पुलों को पार करने का जोखिम न लें।

कलेक्टर डॉ. मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को नदी-नालों के जलस्तर पर नजर रखने और क्षतिग्रस्त पुलों-पुलियों की जल्द मरम्मत के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की है और विस्थापितों के लिए आश्रय स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को वर्षाजनित बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने सभी संबंधित विभागों से आपसी समन्वय के साथ राहत कार्यों में तेजी लाने और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की है। एनडीआरएफ को भी किसी भी आपदा से निपटने के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। प्रशासन की लगातार बचाव कार्यों से अब तक कोई बड़ी हानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की सलाह दी गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button