देश – Dulip Samaraweera: ऑस्ट्रेलिया ने इस कोच पर लगाया 20 साल का बैन, अपनी गलती की मांग भी नहीं सकते माफी #INA
Cricket Australia Bans Duleep Samaraweera for 20 Years: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दुलिप समरवीरा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 20 साल के लिए बैन कर दिया है. 52 वर्षीय समरवीरा अब क्रिकेट में किसी भी कोचिंग पद को नहीं संभाल पाएंगे. दरअसल समरवीरा पर आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया गया है, जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने “अत्यधिक निंदनीय” बताया है. इस बैन के बाद समरवीरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, राज्य संघों, बिग बैश लीग (BBL) या महिला बिग बैश लीग (WBBL) की किसी भी टीम में कोच या फिर किसी भी पद नहीं संभाल पाएंगे.
विक्टोरिया महिला क्रिकेट टीम के थे हेड कोच
दुलिप समरवीरा विक्टोरिया महिला क्रिकेट टीम और मेलबर्न स्टार्स डब्ल्यूबीबीएल टीम के स्पोटिंग कोच रहे. इस साल की शुरुआत में उन्हें विक्टोरिया महिला टीम का हेड कोच चुना गया था, लेकिन दो सप्ताह के अंदर ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बताया जाता है कि वे अपना स्टाफ नियुक्त करना चाहते थे, जिसे स्टेट पॉलिसीज के कारण मंजूरी नहीं मिली. हालांकि, उन पर लगाए गए गंभीर आचरण उल्लंघन का मामला इससे अलग था.
प्लेयर्स के साथ अनुचित व्यवहार के लिए किया गया बैन
दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता आयोग की जांच में समरवीरा ने धारा 2.23 का उल्लंघन किया है, जो खिलाड़ियों के साथ अनुचित व्यवहार से संबंधित है. हालांकि उनके आचरण की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन इसे “जबरदस्ती” और अनुचित बताया गया है, जिसका एक खिलाड़ी पर बुरा प्रभाव पड़ा.
क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ ने किया फैसले का समर्थन
क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा, “आचार संहिता आयोग द्वारा लिया गया फैसले सही है और हम इस फैसले को सपोर्ट करते हैं. समरवीरा का आचरण हमारे मूल्यों के खिलाफ है और क्रिकेट विक्टोरिया में इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
निक कमिंस ने समरवीरा के खिलाफ आवाज उठाने वाले खिलाड़ी की भी सराहना की और कहा, “पीड़िता ने जो साहस दिखाया है, वह सराहनीय है. हम भविष्य में भी उसे हर संभव मदद और समर्थन प्रदान करेंगे.” बता दें कि दुलिप समरवीरा 1993 से 1995 के बीच श्रीलंका के लिए 7 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले.
यह भी पढ़ें: Ricky Ponting: पंजाब किंग्स के हेड कोच बने रिकी पोंटिंग, जानें कितनी सैलरी देगी ये टीम?
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: बांग्लादेश के सामने जब भारतीय दिग्गजों ने टेके घुटने, तब यशस्वी ने मचाया तहलका
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.