देश – हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, जल्द करें अप्लाई #INA

HSSC Police Constable Vacancy: हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल जीडी और कांस्टेबल इंडिया रिजर्व बटालियन और कांस्टेबल माउंटेंड के लिए निकली वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया की डेट बढ़ा दिया गया है. जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर सकती है. इस वैकेंसी के जरिए 5666 पदों पर भर्ती की जाएगी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2024 है. 

रिक्त पदों में 4000 पद पुरुषों जीडी कांस्टेबल के लिए और 600 महिला जीडी कांस्टेबल के लिए हैं. इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 पद हैं जो कि केवल पुरुषों के लिए हैं। ये भर्ती विज्ञापन संख्या 14/2024 के तहत हैं. पुलिस कांस्टेबल की 5600 नई वैकेंसी के अलावा माउंटेड आर्म्ड फोर्सेज (विज्ञापन संख्या 15/2024 ) के लिए 66 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यह भर्ती पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं.

आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास12वीं पास हो. इसके अलावा 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना चाहिए.उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पद
(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=1440, 
एससी=720,
बीसीए=560
बीसीबी=320
ईडब्ल्यूएस=400
ईएसएम-जनरल=280
ईएसएम-एससी=80
ईएसएम-बीसीए=80
ईएसएम-बीसीबी=120)

महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पद

गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=258, 
एससी=108
बीसीए=84
बीसीबी=48
ईडब्ल्यूएस=18
ईएसएम-जनरल=42
ईएसएम-एससी=12
ईएसएम-बीसीए=12
ईएसएम-बीसीबी=18)

हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. ईडब्ल्यूएस, / एससी, / पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष छूट रहेगी.

चयन प्रक्रिया  

सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-DRDO Vacancy: डीआरडीओ ने निकाली अप्रेंटिश पदों के लिए वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-इस राज्य में होने वाली है नौकरियों की भरमार, विदेशी कंपनियों के लिए स्पेशल छूट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button