संत निरंकारी समाजसेवी संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन विशाल रक्तदान शिविर में हुआ 117 यूनिट रक्तदान
कांकेर:- संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन सिटी सेंटर मॉल के पीछे अघन नगर रोड में किया गया जिसमें कुल 117 यूनिट रक्तदान हुआ इस आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय आशाराम नेताम जी विधायक कांकेर ने अपने संबोधन में बताया संत निरंकारी मिशन ईश्वर की भक्ति के साथ-साथ मानव सेवा के कार्यों में भी निरंतर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता आ रहा है और इसी कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन स्वच्छता अभियान जल कुंभो की सफाई सहित अन्य सेवा के कार्यों को निरंतर करता आया है रक्तदान एक महान कार्य है जिससे हम किसी को जीवन दान देते है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परम आदरणीय जोनल इंचार्ज महात्मा गुरबख्श सिंह कालरा जी ने बताया की संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचारधारा के साथ-साथ मानव सेवा के कार्यों को निरंतर करता आ रहा है एवं सन 1986 से समूचे भारतवर्ष में रक्तदान शिविरों की शुरुआत हुई तथा इसकी शुरुआत तत्कालीन सद्गुरु सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने की और उन्होंने यह संदेश दिया की रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं उन्होंने बताया की मिशन युवाओं को मानव सेवा के कार्य करने प्रेरित करता है संत निरंकारी मिशन ब्रांच कांकेर के संयोजक राजा देवनानी ने बताया कि वक्त की सद्गुरु सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज से प्रेरणा पाकर हम सभी मानव सेवा के हर एक कार्य को पूर्ण कर रहे हैं इसी कड़ी में विगत 9 वर्षों से ब्रांच कांकेर में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है जिसमें आम जनमानस का एवं मिशन के सेवादारों के साथ-साथ जिला अस्पताल का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होता है तभी हम इस कार्य को पूर्ण कर पाते हैं हमें सतगुरु ने जो शिक्षा प्रदान की है उनके आशय अनुसार हम सेवाएं करते है नर सेवा नारायण पूजा की तर्ज पर ही सारे मानव कल्याण के कार्य मिशन द्वारा किए जा रहे है एवं विश्वबंधुत्व की विचारधारा का यह मिशन है “मानव को मानव हो प्यारा एक दूजे का बने सहारा” इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांकेर विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय शिशुपाल शोरी जी दैनिक भास्कर संवाददाता भाई राजेश शर्मा जी निरंकारी मिशन सेवादल के संचालक राजेश उधवानी जी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री महेश जैन जी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह जी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हलधर साहू जी एवं राजकुमार फब्यानी जी उपस्थितथे