देश – KBC 16 Question: पाकिस्तान से जुड़े सवाल ने बिगाड़ा पूरा गेम, नंदन कुमार हार गए 25 लाख, क्या सही उत्तर जानते हैं आप? #INA
KBC 16 Question: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 16) इन दिनों टीवी पर लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ शो में बिग बी द्वारा पूछे जा रहे ट्रिकी सवाल कंटेस्टेंट के पसीने छुड़ा रहा है. अब हाल ही में एक बार फिर इस शो में बिग ने कंटेस्टेंट नंदन कुमार से ऐसा ट्रिकी सवाल पूछ लिया कि वह जवाब नहीं दे सके और उन्होंने गेम क्विट कर दिया. नीचे जानिए आखिर क्या था वो सवाल और उसका सही जवाब क्या है.
नंदन कुमार ने खेला अच्छा गेम
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के 1 अक्टूबर के एपिसोड की शुरुआत एक रोलओवर कंटेस्टेंट नंदन कुमार के साथ हुई. नंदन कुमार ने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए बिना ही 10 सवालों के एकदम सही जवाब दे दिए थे. हालांकि, 11वां सवाल इतना पेचीदा था कि नंदन कुमार को डबल डिप लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं ऑडियंस पोल लाइफलाइन की मदद से 12वें सवाल का जवाब देकर नंदन कुमार 12 लाख 50 हजार रुपये जीत गए.
25 लाख रुपये का सवाल था बेहद ट्रिकी
हालांकि नंदन कुमार से अमिताभ बच्चन ने 25 लाख रुपये के लिए इतना ट्रिकी सवाल पूछ लिया कि वह जवाब नहीं दे सके. इसके लिए उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन Video Call a friend का इस्तेमाल किया, पर दोस्त सही जवाब नहीं बता सके. ऐसे में नंदन कुमार 25 लाख रुपये हार गए.
ये भी पढ़ें- हे मां माता जी! TMKOC की सीधी-सादी दयाबेन को बिकिनी में देख उड़ जाएंगे आपके होश, देखें वायरल Video
अमिताभ बच्चन ने 25 लाख रुपये के लिए नंदन कुमार से जो सवाल पूछा गया था, वह था:
किस वर्ष हुए युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू के अखनूर को निशाना बनाकर ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम शुरू किया था?
A) 1948
B) 1965
C) 1971
D) 1999
इस सवाल का सही जवाब था- B- 1965
वैसे तो इस सवाल का सही जवाब नंदन को भी मालूम था लेकिनॉ कन्फ्यूजन के कारण नंदन कुमार ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीतने के बाद गेम क्विट कर दिया. इसके बाद उन्होंने यही ऑप्शन चुना था. अगर वह गेम नहीं छोड़ते तो इस सही जवाब के कारण 25 लाख रुपये जीत जाते.
ये भी पढ़ें- Jhanak Upcoming Twist: अर्शी पर बरसेगा छोटॉन, झनक और अनिरुद्ध का होगा आमना-सामना
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.