देश – UP Police Exam Result: यूपी कांस्टेबल भर्ती के नतीजे कभी-भी हो सकते हैं जारी, यहां देखें अपडेट #INA

UP Police Exam Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in, पर जारी करने वाला है. यह परिणाम उन सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी  है जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया है. हालांकि, परिणाम की तारीख की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. यह परिणाम यह निर्धारित करेगा कि कौन से उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में आगे बढ़ेंगे, जैसे कि शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.

UP Police Exam Result: ऐसे चेक कर सकेंगे 

  •  सबसे पहले उम्मीदवार अपने इंटरनेट ब्राउज़र में uppbpb.gov.in टाइप करें और एंटर दबाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2024” लिंक पर क्लिक करें. 
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आपको अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
  • अब आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसमें आपका क्वालिफाईंग स्टेटस और स्कोर दिखेगा.
  • परिणाम देखने के बाद, इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

परीक्षा के परिणाम के बाद आगे क्या

इस रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा,जिसमें फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. फिर फाइनल सलेक्शन होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम और आगे के स्टेप्स से संबंधित किसी भी घोषणा के लिए UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें. 

UP कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस वैकेंस के जरिए 50 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों को इसलिए भी रिजल्ट का इंतजार है क्योंकि ये परीक्षा कैंसल होने के बाद दोबारा हुई थी. पहले ही इस भर्ती के लिए साल भर देरी हो चुकी है. हालांकि इस बार बिना पेपर लीक के परीक्षा को सही तरीके से आयोजित किया गया है. 

ये भी पढ़ें-Schools Closed: हरियाणा में चुनाव के कारण 4 और 5 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल, एग्जाम भी कैंसल

ये भी पढ़ें-भारत की ये महिला IAS-IPS बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं, लेकिन संभालती हैं देश की बड़ी जिम्मेदारी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button