देश – Petrol Diesel Price: यहां हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, अब ये हैं तेल के नए दाम #INA

Petrol Diesel Price: मध्य पूर्व के तीन चार देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. हालांकि, सप्ताह के पहले ही दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.35 प्रतिशत यानी 0.26 डॉलर गिरकर 74.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.45 फीसदी यानी 0.35 डॉलर गिरकर 77.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए.

इन राज्यों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम

सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं. बिहार में पेट्रोल 88 पैसे सस्ता होकर 105.18 और डीजल 83 पैसे सस्ता होकर 92.38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल का भाव 9-10 पैसे गिरकर 94.56 और 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं उत्तराखंड में पेट्रोल 2 पैसे सस्ता होकर 93.45 और डीजल 4 पैसे गिरकर 88.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Marathi Winner: सूरज चव्हाण ने टूटी चप्पल पहन ली थी घर में एंट्री, अब ट्रॉफी जीतने के बाद बने लाखों के मालिक

यहां भी गिरी तेल की कीमत

गोवा में आज पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 96.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 16 पैसे गिरकर 88.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. असम में पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे सस्ता होकर 97.14 और 89.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दादर और नगर हवेली, दमन दीव नें पेट्रोल-डीजल 7-7 पैसे सस्ता होकर 92.32 और 87.81 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Pakistan: कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास धमाका, तीन विदेशी नागरिकों की मौत, 17 घायल

यहां बढ़े तेल के रेट

आंध्र प्रदेश में आज पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 109.73 और डीजल 14 पैसे बढ़कर 97.56 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल का भाव 30 पैसे चढ़कर 90.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 80.44 रुपये लीटर हो गई हैं. गुजरात में पेट्रोल 5 पैसे चढ़कर 94.71 और डीजल 6 पैसे चढ़कर 90.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं हिमाचल में पेट्रोल का भाव 33 पैसे बढ़कर 95.62 और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 87.64 रुपये लीटर बिक रहा है. केरल में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 107.56 और डीजल 30 पैसे बढ़कर 96.43 रुपये लीटर हो गया है. मणिपुर में पेट्रोल का भाव 6 पैसे चढ़कर 99.15 और डीजल 5 पैसे महंगा होकर 85.21 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Israel-Hezbollah: हिजबुल्लाह ने इस्राइल के शहरों पर फिर दागे रॉकेट, IDF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, गाजा और लेबनान पर बरसाए बम

चारों महानगरों में ईंधन का भाव स्थिर

दिल्ली-मुंबई, कोलकाता-चेन्नई समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. इन शहरों में क्रमशः पेट्रोल-94.72, 103.44, 104.95 और 100.75 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि डीजल का भाव 87.62, 89.97, 91.76 और 92.34 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button