सीजी- CG: दर्द होने के चलते नारायणपुर से 15 जवान पहुंचे जगदलपुर, एक को किया गया भर्ती, सर्चिंग पर निकले थे सभी – INA
नारायणपुर में सर्चिंग में निकले जवानों को अचानक से दर्द होने व अलग-अलग परेशानियों के चलते उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से नारायणपुर से जगदलपुर भेजा गया। उनमें से एक जवान को ज्यादा परेशानी के चलते उन्हें मेकाज भेजा गया, जबकि बाकी जवानों को वापस नारायणपुर बुला लिया गया है।
मेकाज पहुंचे एसटीएफ जवान कुलदीप लाड़िया (35) ने बताया कि 20 सितंबर से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ के अलावा अन्य टीम सर्चिंग पर निकली हुईं थी। इन जवानों को नक्सलियों के मूवमेंट को लेकर जानकारी मिली थी, जिसके कारण जवान 40 किमी का सफर तय करने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान अचानक से जवानों को शरीर में दर्द होने लगा।
इस बात की जानकारी लगने के बाद पुलिस विभाग की ओर से एक चॉपर को अंदर भेजा गया, जहां से कुलदीप के साथ अन्य जवान भी जो काफी थक गए थे, उन्हें भी चलने में दिक्कत हो रही थी। जिसके कारण वे भी चॉपर के माध्यम से जगदलपुर आ पहुंचे। इसके बाद कुलदीप को एंबुलेंस की मदद से मेकाज भेजा गया, जबकि अन्य जवानों को वापस बुला लिया गया है।
वहीं, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिन जवानों को चॉपर से लाया गया। उन्हें केवल लगातार चलने के चलते दिक्कत हो रही थी, ऐसे में एक जवान के साथ अन्य 14 जवान भी आ गए। सभी जवान छह दिन से ऑपरेशन में थे, इसलिए उन्हें थकान के चलते एक साथ लाया गया है।