देश – हरियाणा चुनाव जीतने के बाद BJP ने राहुल गांधी के लिए भेजी जलेबी, ऑनलाइन किया ऑर्डर #INA

BJP Sent Jalebi to Rahul Gandhi: हरियाणा में चुनाव हारने के बाद जलेबी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर मंगलवार को दिनभर जलेबी चर्चा में रही और लोग जमकर चटखाते लेते नजर आए. इस बीच जानकारी सामने आई है कि बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए जलेबी भेजी हैं. हरियाणा बीजेपी ने ऑनलाइन ऑर्डर कर राहुल गांधी के लिए पार्टी मुख्यालय के पते पर जलेबी भेजी हैं. जलेबी के ऑर्डर का एक स्क्रीनशॉट भी हरियाणा बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें एक किलोग्राम जलेबी का ऑर्डर किया गया है. इन जलेबियों को एआईसीसी मुख्यालय के पते 24 अकबर रोड पर भेजा गया है.

जानें क्या है राहुल गांधी का ‘जलेबी’ कनेक्शन

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के वक्त राहुल गांधी ने गोहाना में एक चुनावी रैली के दौरान एक स्थानीय ‘हलवाई’ द्वारा बनाई गई जलेबियों के प्रति अपने शौक का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि मातू राम हलवाई द्वारा बनाई गई जलेबियां पूरे देश में बेची जाने के लिए काफी अच्छी हैं, और यहां तक ​​कि निर्यात भी की जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: कम नहीं होगा आपके लोन की EMI का बोझ, आरबीआई ने नहीं किया रेपो रेट में बदलाव

कार में चखा जलेबी का स्वाद

रैली में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा था कि, कार में प्रसिद्ध मातू राम हलवाई की जलेबी का स्वाद चखा और अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को संदेश भेजा कि “आज मैंने अपने जीवन की सबसे अच्छी जलेबी खाई है.” राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘मैं आपके लिए जलेबी का एक डिब्बा भी ला रहा हूं.’

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस के समय में तेज गति से अलग-अलग क्षेत्रों में होता था भ्रष्टाचार’, महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

जलेबी की फैक्ट्री की बात पर ट्रोल हुए राहुल गांधी

रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, “मैंने दीपेंद्र और बजरंग पुनिया जी से कहा कि यह जलेबी पूरी दुनिया में जानी चाहिए.” हालांकि राहुल गांधी उस वक्त हंसी का पात्र बन गए जब उन्होंने कहा कि, अगर किसी कारखाने में बड़ी मात्रा में जलेबी का उत्पादन किया जाए तो यह रोजगार का एक स्रोत हो सकता है. बस फिर क्या था राहुल गांधी के इस बयान के बाद लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. जो हरियाणा चुनाव में देखने को मिला. हरियाणा में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत के बाद भी जलेबी का मुद्दा कमजोर नहीं हुआ और इस बीच बीजेपी ने राहुल गांधी के लिए एक किलो जलेबियां भेज दीं.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: आतंकियों ने किया सेना के 2 जवानों का अपहरण, एक की बची जान, दूसरे का मिला शव



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button