देश – दलित होना है गुनाह! कुर्सी पर बैठा तो पुलिस ने उठाया, अपमान बर्दाश्त नहीं कर सका और दे दी जान #INA
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दलित के साथ ऐसा व्यवहार किया गया कि वह उसे बर्दाश्त नहीं कर सका और फांसी लगाकर जान दे दी. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने इंसाफ की गुहार लगाई है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, रमेश गांव में चल रहे रामलीला नाटक को देखने के लिए गया था. इस दौरान वह कुर्सी पर बैठ गया. रमेश को कुर्सी पर बैठा देखकर सरेआम वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे उठा दिया. इतना ही नहीं उसे सबके सामने बेइज्जत भी किया गया. जिसके बाद रमेश सीधा घर आ गया और कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.
दलित को पुलिस ने कुर्सी से उठाया
मृतक की पत्नी का कहना है कि रात के करीब 9 बजे रमेश चंद रामलीला देखने के लिए गया था. वहां पर कुर्सियां लगी हुई थी, कुर्सी देखकर रमेश चंद भी वहीं बैठ गया. जैसे ही वह कुर्सी पर बैठा हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और विक्रम सिंह वहां आ गए और उसे खींचकर कुर्सी से उठा दिया. रमेश के साथ पुलिस ने गाली गलौज भी किया. इस घटना से रमेश बहुत परेशान था और अपने अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. उसने रोते हुए पूरी बात अपनी पत्नी को बताई और फिर कमरे में अकेले चला गया.
यह भी पढ़ें- UP News: पुलिस के सामने फाड़ा विधायक का कुर्ता और जड़ा जोरदार थप्पड़, Video वायरल
मृतक की पत्नी ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज कराई तहरीर
जब मृतक की पत्नी कमरे में गई तो उसने रमेश को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा. इस घटना के बाद महिला ने हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और विक्रम सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं, मामले में कासगंज के एएसपी ने बताया कि जानकारी के अनुसार गांव के ही रमेश चंद शराब के नशे में था और वह मंच पर लगी कुर्सी पर आकर बैठ गया.
पुलिस ने दी सफाई
जिसकी वजह से दर्शकों और आयोजकों ने वहां पर मौजूद पुलिस को उसे मंच पर से हटाने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे मंच से हटाया और वह अपने घर भी चले गए. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. मृतक की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है, उसकी जांच की जा रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.