सीजी- बेमेतरा में एथेनॉल प्लांट: विरोध में 16 दिन से आंदोलन पर बैठे ग्रामीण, अब तक पूरी नहीं हुई मांग; प्रशासन अनजान – INA
बेमेतरा जिले के ग्राम पथर्रा में एथेनॉल प्लांट प्रारंभ किया जा रहा है। प्लांट का ट्रॉयल शुरू हो गया है, लेकिन इस प्लांट का विरोध क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे हैं। इसे बंद करने की मांग की जा रही है। यहां के ग्रामीण बीते 16 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार 16वें दिन आंदोलन में क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हुए। लगातार 16 दिन से आंदोलन होने के बाद भी अब तक प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्लांट से नुकसान होगा। वर्तमान में ट्रॉयल के दौरान ही क्षेत्र में बदबू फैल गई है। आने वाले समय में प्रदूषण बढ़ना तय है। इसके अलावा क्षेत्र के अधिकांश लोग सीधे तौर पर कृषि कार्य पर निर्भर हैं। प्लांट के प्रारंभ होने से कृषि कार्य प्रभावित होगी। इस स्थिति में किसानों को आर्थिक नुकसान होगा। दूसरी ओर प्रशासन का दावा है कि बेमेतरा में तीन एथेनॉल प्लांट का काम चल रहा है।
एक प्लांट के लगने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस तरह हजारों लोगों को इन उद्योगों से रोजगार मिलेगा। इससे विकास की गति तो तेज होगी ही, धान खरीदी के माध्यम से शासन पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार में कमी आएगी। जिन स्थानों पर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, उनके साथ लगातार संवाद किया जा रहा है।