देश – उपचुनाव से पहले UP में BJP ने हासिल किया ये बड़ी उपलब्धि, CM योगी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई #INA

UP News: उत्तर प्रदेश में भाजपा के नए सदस्यों का आंकड़ा 2 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुका है. इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी.

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई

उन्होंने लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कुशल निर्देशन और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से @BJP4UP परिवार के सदस्य के रूप में राष्ट्रीय विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनसेवा के संस्कारों से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले 2 करोड़ नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है! पूर्ण विश्वास है कि Nation First की भावना से ओतप्रोत उत्तर प्रदेश भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य ‘विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत’ के संकल्प की पूर्णता में पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी सिद्ध होगा.’

2 सितंबर से शुरू हुई थी सदस्यता अभियान

आपको बता दें बीजेपी ने 2 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर की थी. वहीं, यूपी में इसकी शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को सदस्यता दिलाकर की थी. इस सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चला.

यह भी पढ़ें- Bahraich Violence: बहराइच हिंसा का मुख्य आरोपी देश छोड़ हुआ फरार, सवालों के घेरे में यूपी पुलिस

2 करोड़ से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े

वहीं, इसके बाद 15 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक दूसरा चरण का सदस्यता अभियान चलाया गया. वहीं, इस सदस्यता अभियान ने यूपी में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को खुद से जोड़ा और इसके साथ ही नए सदस्य बनाकर एक उपलब्धि हासिल कर ली है.

2 सितंबर से शुरू हुई थी सदस्यता अभियान

बता दें कि भाजपा ने अपने हर एक विधायक और सांसदों को 10-10 हजार नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम दिया था. विधायकों और सांसदों को दिए गए काम की समीक्षा भी की जाती थी. पार्टी ने पहले ही 2 करोड़ लोगों को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया था. इस पर सपा ने निशाना साधते हुए इसे फर्जीवाड़ा भी बताया था. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button