सीजी- Jagdalpur: कस्तूरबा कन्या आश्रम से लापता हुई छात्रा, दो दिन पहले ही छोड़कर गए थे परिजन – INA

लोहंडीगुड़ा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा कन्या आश्रम में पढ़ने वाली एक कक्षा छह की छात्रा अचानक से बिना बताए आश्रम से चली गई। इसके बाद आश्रम अधीक्षिका ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। तहरीर के आधार पर लोहंडीगुड़ा में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि लोहंडीगुड़ा में स्थित 100 सीटर कस्तूरबा कन्या आश्रम में ककनार की रहने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा दो दिन पहले ही अपने घर से वापस आई थी। छात्रा बुधवार की सुबह 10 बजे के लगभग आश्रम से निकलते हुए पीछे के रास्ते से चली गई। इस बात की जानकारी तब लगी जब सभी छात्रा मौजूद थे, लेकिन गुम हुई छात्रा दिखाई नहीं दी। 

आश्रम में पढ़ने वाली सभी छात्राओं ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब वह दिखाई नहीं दी तो आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज में छात्रा अकेले ही पीछे के दरवाजे से जाते हुए दिखाई दी। आश्रम अधीक्षिका श्यामबति कश्यप ने इस मामले की जानकारी पहले परिजनों को दी, उसके साथ ही लोहंडीगुड़ा पुलिस को दी।

लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि बुधवार की सुबह ही छात्रा अचानक से बिना बताए चली गई है। वहीं, अधीक्षिका ने बताया कि आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दशहरा के चलते छात्रा अपने घर ककनार गई हुई थी। वह दो दिन पहले ही आई, ऐसे में छात्रा अभी तक अपने घर नही पहुंची है। ऐसा बताया भी जा रहा है कि इससे पहले भी दो बार छात्रा इसी तरह हॉस्टल से जा चुकी है। फिलहाल पुलिस से लेकर परिजन छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

इस मामले में जनपद लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप का कहना था कि छात्रा के लापता होने की सूचना मिलने पर जांच करने के लिए गए, लेकिन आला अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई भी संतोषजनक जवाब नही दिया गया है, इस मामले में लापरवाही देखी जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी तक गुम हुई छात्रा के बारे में कोई भी जानकारी नही मिला है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button