सीजी- 'जंगल में मत जाओ': चरने जा रहे मवेशियों के मिल रहे शव, शेर और तेंदुए से दहशत; वन विभाग ने कराई मुनादी – INA

करपावंड इलाके में इन दिनों वन विभाग के द्वारा गांव में मुनादी कराया जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव में शेर व तेंदुए की मौजूदगी है। वहीं, गांव के जंगल में आए दिन मवेशियों के शव के साथ ही पैरों के निशान भी देखे गए हैं। ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग के आला अधिकारियों की टीम भी जंगल में नजर बनाए हुए हैं।

बताया जा रहा है कि करपावंड जंगल में पिछले कुछ दिनों से चरने जाने वाले मवेशियों के शव पाए जा रहे हैं। वहीं, इस बात की जानकारी पता करने जब जंगल में कैमरा लगाया गया तो वहां एक शेर व तेंदुए की मौजूदगी दिखाई दी, जिसके बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल देखा जा रहा है। वहीं, वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जंगल जाने से भी मना कर दिया गया है।

वन विभाग के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए 12 से अधिक गांवों में रोजाना मुनादी करा रहे है, जिससे कि ग्रामीणों के साथ ही उनके परिवार के छोटे बच्चे भी बाहर ना घूम सकें। वहीं, विभाग का दावा है कि जंगल में शेर व तेंदुए के पैरों के निशान भी देखे गए हैं। संख्या के बारे में पूरी जानकारी नहीं दिया गया है, लेकिन इनके बारे में पतासाजी की जा रही है। करपावंड ओड़िसा सीमा से लगे होने के कारण काफी घना और गहरा भी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button