सीजी- लोमड़ी का आतंक: अब 17 लोगों पर कर चुकी हमला, कोरबा में युवक की नोची नाक; लगे 13 टांके – INA
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मुंगेली में लोमड़ी के हमले के बाद अब कोरबा में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। बिलासपुर और मुंगेली में 16 लोगों को घायल करने के बाद कोरबा में हमले से अब तक 17 लोग घायल हो चुके हैं। दर्री के राजीव नगर में घटना सामने आई है, जहां 35 वर्षीय मनोज मतवारे पर लोमड़ी ने हमला कर दिया। इस हमले में मनोज मतवारे गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे जिला मेडकिल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि मनोज मतवारे मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी और बच्चे साथ रहते हैं ।खाना खाकर वो बस्ती से लगे नर्सरी में लघु शंका करने गया हुआ था। इस दौरान अचानक एक लोमड़ी ने पीछे से पहले हाथ मे हमला किया। उसे लगा कि कुत्ते ने हमला किया और लात से मारने कब बाद . गया। इसके बाद फिर से पलटकर उसने चेरे पर हमला कर दिया। इस हमले में लोमड़ी ने नाक को नोच लिया 13 टांके लगे हैं।
हमले के दौरान उसने चीख-पुकार मचाई, जहां कुछ युवक दौड़कर आए और किसी तरह लोमड़ी को मार कर भगाया तब जाकर उसकी जान बच पाई। देखते ही देखते बस्ती वालों की भीड़ एकत्रित हो गई और उसे जिला मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर रवाना हुए, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लोमड़ी पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है, लेकिन हमला पहली बार किया है। इस हमले के बाद लोग दहशत के माहौल में है कि कहीं छोटे बच्चों पर भी हमला न कर दें।