देश – UP Accident: सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, 53 सवारियों से भरी बस नदी में गिरी, तीन की मौत #INA
Siddharthnagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर में भयंकर हादसा सामने आया है. यहां पर 53 सवारियों से भरी बस अचानक पुल से पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ अन्य लोग भी घायल हो गए. घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में यह बड़ा हादसा हो गया है.
50 से ज्यादा यात्री घायल हो चुके हैं
यह घटना सिद्धार्थनगर के बढ़नी ब्लॉक के मोहनकोला गांव की है. यहां देवीपाटन मंदिर से वापस आते वक्त चरगवां पुल पर एक बस पलट गई. इस हादसे में करीब 50 से ज्यादा यात्री घायल हो चुके हैं. वहीं तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस बलरामपुर से रही थी, तभी साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस चरगवां नाले में पलट गई. बस में कुल 53 लोग सवार थे. इसमें तीन की मौत हो गई. बस में सवार लोग बलरामपुर स्थित देवी पाटन मंदिर में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वापस आते समय यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: ‘सलमान नहीं मांगेगा माफी…’, सलीम खान का लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब- नहीं की काले हिरण की हत्या
सीएससी सेंटर बढ़नी में एडमिट कराया गया
बस में यात्रियों की संख्या क्षमता से अधिक थी. इस कारण बस का नियंत्रण बिगलने की बात कही जा रही है. घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है. कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अन्य को सीएससी सेंटर बढ़नी में एडमिट कराया गया है. मृतक की पहचान खुरहुरिया के रहने वाले मंगनीराम के रूप में हुई है. वह साइकिल चला रहे थे. बस से कचलने से उनकी मौत हो गई. अजय शर्मा उम्र 14 साल और गामा उम्र 65 साल की भी हादसे में मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि बस के पलटने के वजह से जांच हो रही है. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. बताया जा रहा है साइकिल सवार को बचाने में हादसा हुआ. बस बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी. बस में कुल 53 लोग सवार थे. इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.