सीजी- Raipur South by-Elections 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए अब तक 10 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन – INA
Raipur South by-Elections 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं इस सीट में के लिए 10 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसमें से एक राइट टू रिकाल पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। हालांकि इस सीट में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होने वाला है। अब तक किसी निर्दलीय उम्मीदवार ने या न किसी तीसरे पार्टी ने दमखम के साथ कदम रख पाया है।
रायपुर नगर दक्षिण उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभी तक दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 22 अक्टूबर को निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नंदिनी नायक, रवि भोई, सैय्यद मुस्लीम, नासीर मोहम्मद, रिजवाना, जुगराज जगत, राईट टू रिकाल पार्टी से चम्पालाल पटेल ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। दूसरी ओर 21 अक्टूबर को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में शबिस्ता खान, सुषमा अग्रवाल, महेंद्र कुमार बाघ ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
रायपुर नगर दक्षिण उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट उप चुनाव 2024: फैक्ट फाइल
- उप चुनाव- 13 नवंबर
- मतगणना- 23 नवंबर
- नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
- नामवापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर