सीजी- CG: कवर्धा के सहकारी बैंक में 30 लाख रुपये चोरी की कोशिश नाकाम, लॉकर तक पहुंचकर लौटा चोर; जांच में जुटी पुलिस – INA

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के कवर्धा स्थित अमानत शाखा में चोरी की कोशिश हुई है। यह बैंक कवर्धा शहर के रायपुर रोड़ स्थित एक मॉल में है। बताया जा रहा है कि बैंक में बुधवार रात बुधवार करीब 11 बजे एक अज्ञात चोर घुस गया था। इस चोर ने बैंक के मेन गेट के ताला को बिजली के कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद बैंक के भीतर लॉकर तक पहुंच गया था। हालांकि, चोर के हाथ कुछ भी नहीं लग सका है। रुपये, सोने-चांदी के जेवरात तक नहीं पहुंच सका। इसके बाद वह भाग गया।

आज बुधवार की सुबह जब बैंक खुला तो इस घटना के बारे में पता चला है। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें एक अज्ञात चोर दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि इस बैंक के लॉकर में करीब 30 लाख रुपये नकद रखे हुए थे। इसके अलावा महंगे सोने-चांदी के गहने भी थे। बैंक की सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिस समय की यह घटना है, उस समय गार्ड मौजूद नहीं था।

बता दें कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में ज्यादातर किसानों के खाते होते हैं। ये राज्य स्तर पर संचालित किए जाते हैं। राष्ट्रीयकृत बैंक की तरह यहां कई प्रकार की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती है। यही कारण है कि ऐसे बैंक चोरों के निगाह में हमेशा रहते हैं। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button