देश – ट्रेन की वेटिंग टिकट कंफर्म होगी या नहीं, बस इस कोड से चल जाएगा पता #INA
दिवाली आने वाली है, लोग घर जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ट्रेन की टिकट भी करवा ली है. चूंकि ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है, जिस वजह से लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है. लोगों को वेटिंग टिकट मिल रही है. आप जब वेटिंग टिकट बुक करते हैं तो उसपर कुछ कोड लिखे होते हैं. इसका मतलब अधिकांश लोगों को पता ही नहीं होता है.
यह खबर भी पढ़ें- ‘भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं King Charles, दिल में भारत के लिए विशेष स्थान’, किंग के जन्मदिन पर ब्रिटेन का बयान
आपको भी इसका मतलब पता नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है, न्यूजनेशन आपको इसके बारे में बताएगा. इन कोड की खास बात है कि अगर आपको इनकी जानकारी होगी तो आप चार्ट बनने से पहले ही पता कर पाएंगे कि आपकी टिकट कंफर्म होगी या फिर नहीं.
यह खबर भी पढ़ें- UP Madarsa: उत्तर प्रदेश के 491 मदरसे होंगे बंद! योगी सरकार ने एटीएस को सौंपी जांच
जानें क्या कहते हैं टिकट वाले कोड
ट्रेन की वेटिंग टिकटों पर अकसर आपको RLWL लिखा मिलता होगा. इसका मतलब- रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है. ऐसे टिकट कंफर्म होंगे, ऐसी उम्मीद कम ही होती है. इसके अलावा, कुछ टिकटों में PQWL भी लिखा होता है. इसका मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है. इस कोड वाली टिकटें भी कंफर्म हो जाएं, इसकी उम्मीद भी कम ही होती है.
यह खबर भी पढ़ें- Canada: भारत से पंगा लेकर फंंसे जस्टिन ट्रूडो, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग, पार्टी नेताओं ने दे दिया अल्टीमेटम
इस कोड वाले टिकट हो जाते हैं कंफर्म
कुछ टिकटों पर GNWL लिखा होता है. इसका मतलब- अर्थ जनरल वेटिंग लिस्ट होता है. इस कोड वाली टिकट आपको मिलती है तो आप खुशनसीब हैं क्योंकि इन टिकट के कंफर्म होने की संभावना बहुत ज्यादा है.
वहीं, कुछ टिकटों में TQWL कोड भी लिखा होता है. यह कोड सबको नहीं मिलता है. यह कोड उनको ही मिलता है, जिन्हें तत्काल बुकिंग के दौरान वेटिंग टिकट मिलती है. इस कोड वाली टिकटों के भी कंफर्म होने की उम्मीद बहुत ही कम होती है.
यह खबर भी पढ़ें- UP उपचुनाव में भाजपा ने कर दिया खेला! करहल सीट पर मुलायम सिंह यादव के दामाद को दिया टिकट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.