सीजी- अब बच्चों की किताबों पर चोरों की नजर: कबीरधाम में 34 हजार 472 किताबें चोरी, दो लाख रुपये बताई जा रही कीमत – INA
कबीरधाम जिले के पंडरिया में बच्चों की किताबें ही चोरी हो गईं। अज्ञात चोर दो लाख रुपये कीमत की 34 हजार 472 किताबें चुरा लीं। इस मामले में पंडरिया के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) घनश्याम प्रसाद बनर्जी (55) के आवेदन पर पंडरिया थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305(A)–BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार, बीईओ घनश्याम प्रसाद बनर्जी ने अपने आवेदन में बताया कि अज्ञात चोर ने 5 अगस्त से 17 अक्तूबर 2024 के मध्य गोदाम का ताला तोड़कर गोदम में रखे कक्षा पहली से तीसरी तक का एफएलएन शिक्षण सहायक सामाग्री (पुस्तक) 34 हजार 472 किताब की चोरी कर ले गया है। इसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है।
यह गोदाम प्राथमिक शाला बैरागपारा (पंडरिया) में है। वहीं, 34 हजार 472 नग किताब की चोरी होने पर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि जिले में पहली बार दो लाख रुपये कीमत के किताब चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।