सीजी- Balrampur Ramnujganj: स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत के मामले में गरमाई सियासत, दीपक बैज ने पुलिस पर लगाए ये आरोप – INA
बलरामपुर रामनुजगंज स्वास्थ्य कर्मचारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद सियासत गरमा गई है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस नेताओं के साथ संतोषी नगर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार के घर में स्वजनों मुलाकात कर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने गुरु चंद मंडल की पीट-पीटकर हत्या हुई है जिसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है उन्होंने चार दिन तक थाने में बैठ कर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया एवं दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं हाई कोर्ट के सिटिंग जज से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार के भरण पोषण की भी मांग की।
दीपक बैज ने कहां की बेहरमी से पिटा गया हाथों को जूते से कुचला गया उन्होंने कहा कि यही विष्णु देव सरकार का सुशासन है। पुलिस के द्वारा पीट-पीटकर हत्या की गई जिसके बाद साक्षय छुपाने का प्रयास हुआ। जब गुरुचंद मंडल की मौत हुई तो उनके परिवार जनों को अलग बंद क्यों रखा गया। पंचनामा कर बॉडी क्यों नहीं उतारी गई, पोस्टमार्टम के समय परिवार जनों को बॉडी क्यों नहीं देखने दी गई यहां तक की परिवार जनों के सामने पंचनामा भी नहीं हुआ। पोस्टमार्टम के बाद सबूत को मिटाने के लिए शव को जलाने के लिए जबरदस्ती ले जाया गया। पुलिस कहीं न कहीं छिपाना चाहती थी हत्या हुई थी जिसे आत्महत्या का स्वरूप देना चाहती थी। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। पूरे मामले में सरकार की ओर से जवाब आना चाहिए। सरकार को स्पष्ट बोलना चाहिए कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। जनता पुलिस थाने में सुरक्षित नहीं है तो और कहां सुरक्षित रहेगी। इस दौरान अंबिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह, मधु गुप्ता लालसाय केपी सिंह, अजय गुप्ता, राजू सिंह सहीत कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
दीपचंद मंडल के शव को दफनाया गया
काफी गहमा गहमी के बीच शुक्रवार को गुरुचंद मंडल के शव यह अंतिम संस्कार लिए संतोषी नगर लाया गया था देर शाम तक बड़ी संख्या में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने शव को जलाने के लिए काफी समझाइए स्वजनों को दी परंतु शुक्रवार को शव अंतिम संस्कार नहीं हो सका आज दोपहर 12 बजे करीब शव को दफनाया गया। कांग्रेस नेताओं के साथ आज जब पीसीसी चीफ संतोषी नगर में पीड़ित परिवार के स्वजनों से मिलने पहुंचे तो रोते बिलखते स्वजनों ने घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी। स्वजनों ने कहा कि दीपचंद ने आत्महत्या नहीं कीया बल्कि उसकी हत्या की गई है दोषियों को सजा मिलनी चाहिये।