सीजी – Paris Paralympics 2024 Day-2 Schedule: आज गोल्ड जीतने का मौका, यहां देखें 5वें दिन का पूरा शेड्यूल #INA
Paris Paralympics 2024 Day-5 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 5वां दिन है. चौथे दिन भारत ने 2 मेडल्स जीते और अब भारत के पास कुल 7 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 1 गोल्ड 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इवेंट के 5वें दिन भारत के पास 2 गोल्ड जीतने का मौका है. आइए आपको बताते हैं कि आज कौन-कौन से एथलीट एक्शन में रहेंगे…
पैरा शूटिंग
निहाल सिंह, आमिर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)
पैरा एथलेटिक्स
योगेश कथुनिया मेंस डिस्कस थ्रो – F56 फाइनल (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)
पैरा बैडमिंटन
शिवराजन सोलाईमलाई/निथ्या सुमति सिवान बनाम सुभान/रीना मार्लिना (इंडोनेशिया) मिक्स्ड डबल्स SH6 कांस्य पदक मैच (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:40 PM बजे)
पैरा बैडमिंटन
नितेश कुमार बनाम डैनियल बेथेल (ग्रेट ब्रिटेन) मेंस सिंगल SL3 गोल्ड मेडल मैच (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 PM)
पैरा शूटिंग
निहाल सिंह, अमीर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन रैपिड (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 PM)
पैरा बैडमिंटन
थुलसीमाथी मुरुगेसन बनाम किउ जिया यांग (चीन) महिला सिंगल एसयू5 स्वर्ण पदक मैच (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
मनीषा रामदास बनाम कैथरीन रोसेनग्रेन (डेनमार्क) महिला सिंगल एसयू5 कांस्य पदक मैच (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
पैरा शूटिंग
निहाल सिंह, अमीर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में (अगर क्वालिफिकेशन मिली) ((भारतीय समयानुसार रात 8:15 बजे)
पैरा तीरंदाजी
राकेश कुमार/शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल ((भारतीय समयानुसार रात 8:40 बजे)
पैरा बैडमिंटन
सुहास लालिनाकेरे यथिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस) मेंस सिंगल एसएल4 स्वर्ण पदक मैच (भारतीय समयानुसार रात 9:40 बजे)
सुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान (इंडोनेशिया) मेंस सिंगल एसएल4 कांस्य पदक मैच – F64 फाइनल (भारतीय समयानुसार रात 9:40 बजे)
पैरा एथलेटिक्स
कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो में – F53 फाइनल (भारतीय समयानुसार रात 10:34)
दीप्ति जीवनजी महिला 400 मीटर – टी20 राउंड 1 – हीट 1 (भारतीय समयानुसार रात 11:50 PM)
पैरा बैडमिंटन
निथ्या श्री सुमति सिवान बनाम रीना मार्लिना (इंडोनेशिया) महिला सिंगल SH6 कांस्य पदक मैच (भारतीय समयानुसार रात 11:50)
यह भी पढ़ें: Preethi Pal: पेरिस पैरालंपिक में प्रीति पाल ने जीता दूसरा मेडल, तो PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.