देश – Liquid lipstick लगाते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान, मिलेगा क्लासी लुक #INA
Trick to apply liquid lipstick: मेकअप करना हर महिला को पसंद होता है. यूं तो उनकी मेकअप किट में कई प्रोडक्ट शामिल होते हैं, लेकिन उनमें कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जो काफी बेसिक होते हैं. उनमें से एक ऐसा ही प्रोडक्ट है लिपस्टिक (Lipsticks). यह होठों को काफी खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ पर्सनैलिटी को भी क्लासी लुक देती है. ऑफिस वुमन हो, कॉलेज गर्ल्स हों, घरेलू महिला यानी कोई भी हो, हर कोई अपनी पसंद के मुताबिक लिपस्टिक सिलेक्ट करता है. लिक्विड मैट लिपस्टिक खूब ट्रेंड में हैं और लगभग हर कंपनी की मैट लिपस्टिक आसानी से मिल जाती है. लेकिन इसे लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए. नहीं तो मनचाहा कलर और शेड नहीं मिलता. अगर आप लिक्विड मैट लिपस्टिक को लगाने में इन 4 गलतियों को दोहराती हैं तो रुकें और जान लें कैसे लगाएं लिक्विड मैट लिपस्टिक.
डायरेक्ट होठों पर लगाने से बचें
लिक्विड लिपस्टिक को डायरेक्ट होठों पर लगाने से बचें. इसे अप्लाई करने के लिए पहले होठों को प्रिपेयर करना जरूरी होता है. भले ही ये लिपस्टिक लिक्विड रहती है लेकिन ड्राई होठों पर लगाने से लिपस्टिक की स्मूद फिनिश नहीं आती है. इसलिए होठों पर पहले लिप बाम को लगाकर अच्छी तरह से सॉफ्ट बना लें. फिर लगाएं.
ब्रश को साफ करते रहें
लिपस्टिक लगाने के लिए जब भी ब्रश को निकालें तो शीशी के किनारों पर लिपस्टिक को अच्छी तरह से पोंछ दें. क्योंकि ब्रश पर काफी ज्यादा लिपस्टिक होती है जिसे डायरेक्ट होठों पर लगाने से ज्यादा लग जाएगी. इसलिए पहले ब्रश से एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटा दें. फिर होठों पर अप्लाई करें.
आपस में होठों को मिक्स ना करें
लिपस्टिक लगाने के फौरन बाद अक्सर दोनों होठों की लिपस्टिक को मिक्स कर देते हैं. लेकिन ऐसा करने से एक लाइन सी क्रिएट हो जाती है और स्मूद लुक नहीं आता. इसलिए दोनों होंठों पर इक्वली लगाएं और मिक्स ना करें.
दूसरा कोट लगाने में बरतें सावधानी
लिक्विड लिपस्टिक के एक कोट लगाने के बाद ड्राई होने का इंतजार करें. फिर दूसरा कोट लगाएं. इससे ना केवल परफेक्ट फिनिश मिलती है बल्कि लिपस्टिक का सही शेड भी आता है. तो लिक्विड मैट लिपस्टिक को लगाते समय इन छोटी-छोटी गलतियों से बचे जिससे लिपस्टिक लांग लास्टिंग और परफेक्ट स्मूद दिखे.
ये भी पढे़: Beauty tips: डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को कैसे हटाएं? एक्सपर्ट ने बताए तरीके
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.