सीजी- CG: एक हाथ में झंडा और दूसरे में फांसी का फंदा लेकर गेट पर चढ़ा युवक, प्रशासन के सामने युवक ने रखी ये शर्त – INA

विस्तार

Follow Us



अपनी कुछ मांगों को लेकर एक युवक पीडब्ल्यूडी द्वारा पेंड्रा रोड केवची मुख्य मार्ग पर बनाए गए लगभग 30 फीट ऊंचे स्वागत गेट पर फांसी का फंदा लेकर चढ़ गया। युवक अपने कच्चे घर के स्थान पर पक्का घर चाह रहा था। वहीं, जमीन के एक मामले में न्यायालय में चल रहे मामले से भी दुखी था। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने काफी मशक्कत एवं तिरंगे की कसम खाने के बाद युवक नीचे उतारा। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान पूरा प्रशासन लगभग दो घंटे परेशान होता रहा।

Trending Videos

पेंड्रा रोड तहसील के सारबहरा गांव में रहने वाला अजय बघेल पेंड्रा रोड केवची मुख्य मार्ग पर बने स्वागत गेट पर चढ़ गया। युवक के हाथ में तिरंगा और एक हाथ में फांसी का फंदा था। जब आने-जाने वाले लोगों ने युवक को स्वागत गेट पर चढ़ा देखा तो इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में व्यस्त प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली। आनन-फानन में मौके पर थानेदार के साथ तहसीलदार पहुंचे और युवक को समझाइश देने लगे।

काफी समझाने के बाद जब युवक नीचे नहीं उतरा और प्रशासन को उसका मामला निपटने की बात कहने लगा, तब मौके पर पहुंचे तहसीलदार से तिरंगे की शपथ लेकर उसका मामला निपटने की बात कही। इसके बाद तहसीलदार ने तिरंगे की शपथ ली और 15 दिन में उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कहीं जाकर युवक नीचे उतरा। बाद में युवक को थाने लाया गया और उससे पूछताछ की गई, जहां उसने अपने स्थानीय समस्याओं का जिक्र किया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button