देश – IPL 2025: RCB को बनाएंगे चैंपियन DC के ये 2 धुरंधर, ऑक्शन में किसी भी हद तक जाएगी टीम #INA
RCB IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमें अपने रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में लगी हैं. 31 अक्टूबर को सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके बाद आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी. आरसीबी ऑक्शन में कुछ धुरंधर खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती है
ऋषभ पंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का साथ छोड़ सकते हैं. हाल में पंत ने एक पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उस पोस्ट में भी उन्होंने लिखा था कि अगर वे ऑक्शन में आते हैं तो क्या कोई टीम उन्हें खरीदेगी या फिर वे अनसोल्ड रह जाएंगे. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत आईपीएल 2025 के ऑक्शन में नजर आ सकते हैं.
अगर ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन पर सबसे बड़ी बोली लगा सकती है. दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद RCB को एक विकेटकीपर की तलाश है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सके. पंत इस रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा अगर आरसीबी फाफ डु प्लेसिस रिलीज कर देती है तो उसे कप्तान की भी जरुरत होगी. पंत के पास कप्तानी का अनुभव भी है. ऐसे में RCB उन्हें कोई भी कीमत देकर अपने साथ जोड़ सकती है.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर को DC रिलीज कर देगी. इसलिए उनका आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनना तय है. ऐसे में उनपर सभी टीमों की नजर होगी. वॉर्नर एक स्टार ओपनर हैं. बतौर ओपनर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में RCB उनपर मोटी करम खर्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो वार्नर IPL 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है Mumbai Indians, हो गया तय!
यह भी पढ़ें: Pakistan Cricket Team: बाबर युग खत्म, पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: Video: उल्टा दौड़ी, हवा में लगाई छलांग फिर पकड़ा हैरतंगेज कैच, राधा यादव का ये एफर्ट देख आप जडेजा, रैना की फिल्डिंग भूल जाएंगे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.