देश – नामांकन की आखिरी तारीख आज, अब तक महायुति और MVA ने नहीं किया प्रत्याशियों का ऐलान #INA
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. बावजूद इसके अब तक ना ही महायुति और ना ही महाविकास अघाड़ी ने सभी 288 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. उम्मीद जताई जा रही थी कि सोमवार को दोनों ही गठबंधन दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 अक्टूबर को सभी आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी.
आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
बता दें कि नामांकन वापस लेने की तिथि 4 नवंबर निर्धारित की गई है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. महायुति की बात करें तो अब तक गठबंधन दल ने कुल 279 नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें से 146 सीट पर बीजेपी, 78 सीटों पर शिवसेना (शिंदे) और 49 सीटों पर एनसीपी (अजित पवार) की पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, अन्य 6 सीटें क्षेत्रीय सहयोगी दलों को दी गई है. जिसमें रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) कलिना, राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ व अन्य पार्टियों को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: आज दमघोंटू हो सकती है दिल्ली की हवा, दिवाली तक गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा AQI
महायुति और महाविकास अघाड़ी जारी करेगी फाइनल लिस्ट
वहीं, महाविकास अघाड़ी की बात करें तो अब तक गठबंधन ने 265 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, 21 सीटों पर अभी लिस्ट जारी करना बाकी है. महाविकास अघाड़ी में अब तक कांग्रेस ने 102, शरद पवार की एनसीपी ने 82 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 84 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आज नामांकन की आखिरी तारीख है तो स्पष्ट हो जाएगा कि महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला किस तरह से तय किया गया है.
किसकी बनेगी सरकार?
महाविकास और महायुति के अलावा राज ठाकरे की पार्टी अकेले ही प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है. मनसे ने अपनी 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. 2019 का विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था. हालांकि आपसी मतभेद की वजह से दोनों मिलकर सरकार नहीं बना पाई और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. हालांकि आगे चलकर शिवसेना भी दो गुटों शिंदे गुट और ठाकरे गुट में बंट गई तो वहीं एनसीपी भी दो गुटों शरद पवार और अजित पवार में बंट गई.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.