सीजी- CG: गाज गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने नहीं की खोजबीन; नौ दिन बाद जंगल में ग्रामीणों को मिला शव; – INA

फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदली ठाकुरपारा निवासी युवक के ऊपर गाज गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसकी किसी भी तरह से कोई खोजबीन नहीं की। घटना के नौ दिन बाद जब ग्रामीण मवेशी चराने के लिए जंगल गए, तब युवक का शव देखा गया। इसकी जानकारी पुलिस से लेकर परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेजा है।

ग्राम छिंदली ठाकुरपारा निवासी युवक अमर सिंह मरकाम (32) पुत्र दसरू राम 18 अक्तूबर को अपने घर से होटल पर काम करने के लिए सुबह निकला। इसके बाद शाम तक घर नहीं आया। परिजनों को मालूम था कि काम के चलते कई बार घर नहीं आता था, इसलिए परिजनों ने उसकी कोई भी खोज खबर नहीं ली। अचानक से नौ दिन बाद गांव के लोग मवेशी चराने के लिए गांव से तीन किमी दूर मुड़ोरी जंगल गए हुए थे। 

यहां एक पेड़ के नीचे अमर का सड़ा हुआ शव दिखाई दिया। वहीं, पास के पेड़ में गाज गिरने से पेड़ के बीचोबीच दरार भी देखी गई। शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने पहले गांव के लोगों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बताया गया। शव के पास पड़े कपड़े, चप्पल और सामानों को देखने के बाद अमर की पहचान की गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button